Young Flame Headline Animator
सोमवार, 28 मार्च 2011
मोटरसाईकिल सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल
डबवाली- www.thepressreporter.com गांव डबवाली के समीप जीप की चपेट में आने से मोटरसाईकिल सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव जोगेवाला निवासी जगदेव सिंह अपनी पत्नी जसविंद्र कौर के साथ मोटरसाईकिल पर चौटाला रोड पर सिथत बीकानेर अस्पताल में उपचाराधीन अपने भतीजे के लिए खाना लेकर आ रहे थे कि गांव डबवाली के समीप पीछे से आ रही एक जीप ने उनके मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी । जिसके फलस्वरूप दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देखकर आसपास के लोग जमा हो गए व उन्होंने घायलों को डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा जसविंद्र कौर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया। लेकिन उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे बठिंडा के एक निजी अस्पताल में ले गए। घायल जगदेव सिंह ने बताया कि जब हादसा हुआ उस वक्त जीप चालक नशे में धुत था।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
ट्रैफिक एजूकेशन स्कूल की और से यातायात जागरूकता शिविर का अयोजन
डबवाली- www.thepressreporter.comमलोट रोड पर किलियांवाली ट्रक यूनियन में पुलिस अधिकक्षक के आदेश द्वारा जिला मुक्तसर की ट्रैफिक एजूकेशन स्कूल की और से यातायात जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें ट्रैफिक एजूकेशन स्कूल के जिला प्रभारी गुरजंट सिंह जटान ने ड्राईवरों व क्लीनरों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके साथ किलियांवाली पुलिस के इंचार्ज कशमीरी लाल भी थे। श्री जटान ने ड्राईवरों व क्लीनरों को बताया कि गाड़ी चलाते समय अपना मानसिक संतुलन बनाए रखे, चलती गाड़ी में मोबाईल का प्रयोग न करें, रात को डाईविंग करते समय डिपर का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने ड्राईवरों व दुकानदारों से अपने वाहन सड़क के किनारों पर न खड़ा करने की अपील की। सड़कों पर वाहन खड़ा करने पर यातायात में बांधा पड़ती है। इसलिए अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर ही खड़े करें। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह 3 दर्जन के करीब स्कूलों, ट्रक यूनियनों व अन्य स्थानों पर यातायात संबंधी शिविर लगा चुकें है। इस अवसर पर उनके साथ पंजाबी गायक हरदेव रसीला व सुखराज बरकंदी ने अपने गीतों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
वरिष्ठ नागरिक संघ की मासिक बैठक संघ के प्रधान की अध्यक्षता में हुई
डबवाली-वरिष्ठ नागरिक संघ की मासिक बैठक संघ के प्रधान सहजिंद्र भाटी की अध्यक्षता में हुई। यह जानकारी देतु हुए संघ के सचिव शशिकांत शर्मा व रामसहायwww.thepressreporter.com शर्मा ने बताया कि बैठक में जापान में आए भूकंप व सुनामी से हुई तबाही व परमाणु रिएक्टर के दुष प्रभाव से हुए नुकसान पर दो मिनट का मौन रखा गया व ईश्वर से प्रार्थना की गई की वहां की सरकार व लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। बैठक में आत्माराम अरोड़ा ने आरक्षण निति पर बोलते हुए कहा कि आरक्षण पर जातिवाद व राजनिति न की जाए बल्कि सभी को अर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए। जिसका सभी सदस्यों ने अनमोदन किया और इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को भेजने बारे फैंसला लिया गया। इसके बाद जिन सदस्यों का इस माह में जन्म दिन था उन्हें बधाई दी गई।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के हित में कार्य करे--आत्मा सिंह गिल
डबवाली-कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के हित में कार्य करे और एक जुट होकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें। यह बात आज स्थानीय बठिंडा रोड पर स्थित रेस्ट हाऊस में पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल ने कही। श्री गिल ने पत्रकारों से बाचीत करते हुए कहा कि वह आज डबवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने आए थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह डबवाली हलके से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
cogress(I),
dabwali news
प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है --करनैल सिंह औढ़ां
डबवाली- प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है पूरे प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। इसलिए महामहिम राज्यपाल को चाहिए कि हुड्डा सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। यह बात इंडियन बहुजन संदेश पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष करनैल सिंह औढ़ां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। वह आज कॉलेनी रोड पर स्थित सुरजीत सिंह फौजी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसने वाले सता पक्ष के लोगों को छोड़कर बाकि किसी भी व्यक्ति की सुनवाई नहीं होती। बिना सता के लोगों को अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ व इंसाफ मांगने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता है। श्री औढ़ां ने कहा कि हुड्डा सरकार में दलित परिवारों के लोगों के साथ खुलेआम अन्याय हो रहा है। जिसका जीता जागता उदहारण गांव सावंतखेड़ा में एक 70 वर्षिय विधवा गुरदेव कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के आरोप में गांव के ही एक दलित परिवार के निक्का सिंह पुत्र बंता सिंह पर पुलिस ने द्वारा 302 का झूठा केस बनाकर उसे सलाखों के पीछे डाल रखा है और गांव की पंचायत द्वारा उसके परिवार का बहिष्कार कर उन्हें गांव से निकालने के मंसूबे तैयार किए जा रहे हैं। श्री औढ़ां ने बताया कि इस मामले में निक्का सिंह के परिवार के सदस्य एसएचओ डबवाली व एसपी सिरसा से गुरदेव कौर हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करवाने की गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि निक्का सिंह इस हत्याकांड में बिलकुल निर्दोष है। अगर पुलिस प्रशासन द्वारा गुरदेव कौर हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाती तो 7 अप्रैल के बाद पार्टी हाईकमान से विचार विमर्श कर पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान कोई भी नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेवारी प्रशासन व सरकार की होगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)