
अहमदाबाद में अपनी हार टालने में सफल रही भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में श्रीलंका के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है.
अहमदाबाद में पहले टेस्ट में पहली पारी में 300 से ज्यादा रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने किसी तरह अपने विकेट बचाए थे और हारने से बची थी.
ग्रीन पार्क की पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद नज़र आ रही है.
हालांकि गेंदबाज़ी के मुक़ाबले दोनों टीमें बल्लेबाज़ी में कहीं ज्यादा फिट नजर आ रही हैं.
अहमदाबाद में दोनों टीमों के सात बल्लेबाज़ों ने शतक बनाए थे.
क्लिक करें ताज़ा स्कोर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
अगर ग्रीन पार्क में खेले गए सभी मैचों पर नज़र डाली जाए तो भारत ने अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से पांच में उसे जीत मिली और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि 12 मैच ड्रॉ रहे हैं.
दूसरी ओर श्रीलंका ने यहां जो एकमात्र मैच खेला वह ड्रॉ रहा था.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान और प्रज्ञान ओझा.
श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, एनटी परनविताना, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, तिलकरत्ने समरवीरा, एडी मैथ्यूज, एच जयवर्धने, एच हेराथ, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस और यू वेलेगेदरा.