डबवाली- उपमण्डल के गांव चौटाला में बीती देर रात्रि हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे गांव चौटाला स्थित सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया। ऐम्बूलैंस द्वारा जब घायल को सिरसा ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार एक ट्रक संगरिया से डबवाली की तरफ आ रहा था तथा टैक्स बैरियर पर खड़ा था। एक अन्य ट्रक डबवाली से संगरिया की तरफ जा रहा था कि चौटाला टैक्स बैरियर पर खड़े ट्रक को साईड मार दी और घटनास्थल से फरार होने का प्रयास किया तो टैक्स बैरियर पर सेवादार के पद पर तैनात सोहन लाल पुत्र साहब राम निवासी कर्मगढ़ ओढ़ां तथा बिशन मैहता ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इसी प्रयास में सोहन लाल ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां पर तैनात अन्य कर्मियों ने उसे गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु चौटाला के सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से उसे सिरसा रैफर कर दिया। सिरसा ले जाते समय जख्मों के ताव को न सहते हुए सोहन लाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही चौटाला चौकी प्रभारी जय ङ्क्षसह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। वहां से कुछ दूरी पर उन्हें एक युवक का शव मिला। जिसे इन्होंने अपने कब्जे में लेकर आवयश्क कार्रवाई उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवा दिया। प्रथम दृष्टव्य में उक्त शव उसी ट्रक के क्लीनर का होने का अनुमान लगाया जा रहा है, अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम के उपरान्त उसके शव को स्थानीय सिविल हस्पताल में शिनाख्त के लिए शवगृह में रखा गया है। टैक्स बैरियर के इन्सपैक्टर बलराज के ब्यानों पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304-ए, 427 के तहत थाना सदर डबवाली में मुकद्दमा दर्ज कर अज्ञात ट्रक चालक की तालाश की जा रही है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 8 सितंबर 2010
श्री बाबा रामदेव जी महाराज का अवतार दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाऐगा
डबवाली- श्री बाबा रामदेव सेवा समिति गांव सांवतखेड़ा की तरफ से हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी श्री बाबा रामदेव जी महाराज का अवतार दिवस कल 9 सितम्बर भादो सुदी एकम को बड़ी धूमधाम से मनाया जाऐगा। इस अवसर पर कल रात्रि 9 बजे मन्दिर प्रांगण में विशाल जागरण होगा। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान बोबी बांसल व डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह सांवतखेड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि बाबा का गुणगान जुगती राम एण्ड पार्टी रिसालिया खेड़ा करेंगे तथा 10 सितम्बर भादो सुदी दूज को प्रात: 11 बजे लंगर वरताया जाऐगा।
गैस सॢवस के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ने दिखाई ईमानदारी
डबवाली-स्थानीय इण्डेन कम्पनी के काऊंटर डबवाली गैस सॢवस के कार्यालय में कार्यरत महेश नामक युवक ने आज उस समय ईमानदारी का परिचय दिया। जब उपमण्डल के गांव सांवतखेड़ा निवासी चेत सिंह कन्जूमर संख्या 989 अपना घरेलु कुङ्क्षकग गैस सिलेंडर की रिफङ्क्षलग के लिए आए। कार्यालय में उपस्थित महेश को 500 रूपये थमाकर एम्पटी सिलेंडर दिया तथा शेष राशि लेना भूलकर केवल सिलेंडर लेकर अपने गांव वापिस चले गए। जब उन्हें याद आया कि सिलेंडर लेने के पश्चात वह शेष राशि लेना तो भूल गए हैं तो वह उसी समय गैस ऐजन्सी के कार्यालय पहुंचे, उनके पूछने से पहले ही महेश ने उनकी बकाया राशि उन्हें सौंप दी और कहा कि उसने उन्हें आवाज़ भी लगाई थी परन्तु उन्होंने सुनी नहीं। वहां पर उपस्थित लोग तथा चेत ङ्क्षसह उसकी ईमानदारी की सराहना किए बिना नहीं रह सके।
लेबल:
इण्डेन कम्पनी,
डबवाली समाचार,
dabwali news
वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद के दामाद का निधन
डबवाली-पंजाब केसरी समाचार पत्र के संवाददाता तथा वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद के दामाद मलोट निवासी मनजीत सिंह जस्सल का आज 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पीजीआई चण्डीगढ़ में उपचाराधीन थे। ज्ञातव्य रहे कि इसी रविवार को उन्हें अचानक ब्रेन हैमरेज हुआ तथा उन्हें उपचार के लिए पीजीआई चण्डीगढ़ ले जाया गया था। वहां जिन्दगी और मौत की लड़ाई में आज मनजीत जस्सल हार गए। आज उनका अन्तिम संस्कार मलोट स्थित शमशान भूमि में किया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
पंजाब केसरी,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)