IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 10 नवंबर 2009

14 साल बाद लगा जख्मों पर मरहम



14 साल पहले हुए डबवाली अग्निकांड के पीडि़तों के लिए सोमवार खुशियां लेकर आया। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की खंडपीठ ने डबवाली अग्निकांड से पीडि़त लोगों का मुआवजा तय करते हुए हरियाणा सरकार को चार माह के भीतर भुगतान का आदेश दिया। फैसले में कहा गया कि कुल मुआवजा राशि का 45 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा सरकार देगी जबकि 55 प्रतिशत राजीव मैरिज पैलेस व डीएवी ग्रुप देगा। हरियाणा सरकार के हिस्से में 15 प्रतिशत नगर परिषद डबवाली, 15 प्रतिशत बिजली बोर्ड व 15 प्रतिशत उस समय के उपायुक्त एमपी बदलान को देना होगा। हाईकोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में हरियाणा सरकार को मुआवजे के अतिरिक्त पीडि़त लोगों को मुकदमा राशि का भुगतान करने का भी आदेश दिया। अगर चार माह के भीतर मुआवजे की राशि नहीं दी जाती है तो यह कोर्ट की अवमानना होगी और सरकार को राशि पर दस प्रतिशत ब्याज देना होगा। हाईकोर्ट ने यह मुआवजा राशि जून, 2003 की तारीख से तय की है। हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त कमीशन ने इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए आयु व उनकी आय के हिसाब से अलग-अलग श्रेणी में मुआवजा तय किया था, जिस पर पीडि़त लोगों ने आपत्ति दर्ज की थी। पीजीआई और एम्स में होगा मुफ्त इलाज : इस हादसे में जो लोग पीडि़त हैं, अगर राज्य सरकार के अस्पताल में उनके इलाज की सुविधा नहीं है तो पीजीआई और एम्स में उनका मुफ्त इलाज करवाया जाए। क्या था डबवाली अग्निकांड : डबवाली के डीएवी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह, जो राजीव मैरिज पैलेस में 23 दिसंबर 1995 को हो रहा था, को भयंकर आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। परिणामस्वरूप स्कूली बच्चों, टीचरों, अभिभावकों आदि में से कुल 446 लोगों की मृत्यु हो गई थी और लगभग 200 लोग झुलस गए थे या घायल हुए थे।

जिनके इरादे बुलंद, वो जख्म नहीं देखते



23 दिसंबर, 1995 को हुए डबवाली अग्निकांड में पांचवीं क्लास का एक छात्र साहिल सेठी का शरीर पचास प्रतिशत से ज्यादा जल गया था। उसके साथ में उसकी बहन भी इस हादसे का शिकार बन गई थी। साहिल ने फिर भी हार न मानते हुए अपनी अपंगता व आर्थिक परेशानी को बाधा न बनने देते हुए अपने पक्के इरादे के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी। मेहनत के बल पर पहले बीटेक पास की और बाद में एमबीए की पढ़ाई के लिए कैट की परीक्षा पास की। डबवाली अग्निकांड पीडि़त एसोसिएशन के प्रवक्ता व साहिल के दादा ने बताया कि साहिल को एक साथ छह आईआईएम से दाखिले की काल आई, लेकिन साहिल ने आईआईएम अहमदाबाद को चुना। उसके अनुसार वह जिले में पहला लड़का है, जिसका दाखिला आईआईएम में हुआ है। किसकी क्या हिस्सेदारी तय की गर्ग कमीशन ने : हाईकोर्ट के आदेश पर बनें जस्टिस टीपी गर्ग कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में मुआवजा की राशि का अस्सी प्रतिशत हिस्सा डीएवी ग्रुप, दस प्रतिशत डीसी सिरसा व पांच-पांच प्रतिशत एमसी व बिजली बोर्ड से लेने की सिफारिश की थी। कमीशन ने इस कांड से प्रभावित लोगों को उनकी उम्र व उनके आय के हिसाब से मुआवजा देने की सिफारिश भी की थी। एक-एक लाख का मुआवजा दे चुकी है हरियाणा सरकार : हरियाणा सरकार ने उस समय प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों को 50-50 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिए थे। अदालत के आदेशों पर घायलों के उपचार पर होने वाला खर्च भी सरकार ने उठाया गया था।

एचजेसी में अब केवल एक विधायक



एचजेसी का एक और विधायक कांग्रेस में शामिल
हरियाणा में कांग्रेस सरकार को आज मामूली बहुमत मिल गया जब हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) भजललाल (बीएल) का एक और विधायक सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गया। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में अब कांग्रेस के विधायकों की संख्या 45 हो गई है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एचएस चटा ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि समालखा सीट से एचजेसी के विधायक धरम सिंह चोखर ने कल एक पत्र भेजा कि वे अपनी पार्टी के चार साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन वे समय पर यहां नहीं आ सके। उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया। एचजेसी में अब केवल एक विधायक कुलदीप विश्Aोई ही रह गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे पुत्र बिश्Aोई एचजेसी के अध्यक्ष भी हैं। पार्टी के चार विधायक कल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कल उन्हें चोखर का फैक्स से भेजा गया संदेश मिला था कि कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक एचजेसी विधायकों में वे भी शमिल हैं। उन्होंने बताया कि मैंने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया। चोखर आज कांग्रेस में सदस्य के तौर पर शामिल हो गए। हरियाणा विधानसभा में वर्तमान में एक सीट खाली है।

राज ठाकरे के खिलाफ याचिका


सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक रिट याचिका दायर की गई, जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा में सपा विधायक अबू आजमी पर हमले के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की गई है। आजमी पर मराठी के बजाय हिंदी में शपथ लेने के लिए हमला किया गया।

सालेक चंद जैन द्वारा दायर याचिका में चुनाव आयोग को यह निर्देश देने की भी मांग की गई है कि संकीर्ण भावनाओं से देश भर में हिंसा फैलाने के लिए मनसे की मान्यता रद्द की जाए।

याचिकाकर्ता के वकील सुग्रीव दूबे ने मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालाकृष्णन, न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम तथा बी. सुदर्शन रेड्डी की खंडपीठ के समक्ष याचिका की तात्कालिकता का उल्लेख किया। खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को उसे रजिस्ट्री के जरिए दर्ज करने को कहा।

याचिकाकर्ता ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में आजमी पर हमले का जिक्र करते हुए दावा किया कि घटना ने देश भर में भाषा और क्षेत्रीयवाद के नाम पर हिंसा को उकसाया है जिससे राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा हो गया है।

राजबब्बर ने जीती प्रतिष्ठा की लड़ाई


लोकसभा की फिरोजाबाद सीट पर हुई प्रतिष्ठा की लड़ाई में कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बहू डिम्पल यादव को 85343 वोटों से हराया।

यह सीट डिंपल के पति एवं सांसद अखिलेश यादव ने पिछले आम चुनाव में जीती थी परन्तु कन्नौज सीट भी जीतने के कारण उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी।

उधर, राज्य विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा और सपा को करारा झटका लगा है।

ताजा जानकारी के अनुसार, हैसर बाजार [सु] सीट पर बसपा के दशरथ सिंह चौहान ने कांग्रेस के नीलमणि को आठ हजार से अधिक के अंतर से हराया। सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट बसपा उम्मीदवार वीरभद्र सिंह उर्फ सोनू सिहं ने जीत ली है। उन्होंने कांग्रेस के जयनारायण तिवारी को 49 हजार से अधिक मतों से परास्त किया। यह सीट वीरभद्र सिंह के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी जो पिछले चुनाव में यहां से सपा के टिकट पर जीते थे और बाद मे विधानसभा से इस्तीफा देकर बसपा में शामिल हो गए थे।


बसपा उम्मीदवार महेन्द्र सिंह राजपूत ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को करारा झटका देते हुए उनके गृह जनपद इटावा जिले की भरथना विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है। राजपूत ने सपा उम्मीदवार विमल भदौरिया को 32000 मतों से परास्त किया है।

बसपा के उम्मीदवारों सुमन देवी कुशवाहा और राजदेव सिंह ने क्रमश: ललितपुर और रारी [जौनपुर] विधानसभा सीटें जीत ली हैं। ललितपुर सीट पर बसपा उम्मीदवार सुमन देवी कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के चन्द्र भूषण सिंह को 14 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है। यह सीट सुमन देवी के पति नाथू राम कुशवाहा के निधन से खाली हुई थी।

जौनपुर की रारी विधानसभा सीट पर बसपा के राजदेव सिंह ने सपा के ओमप्रकाश दुबे को 12586 मतो से पराजित किया। यह सीट पिछले चुनाव में जनता दल [यू] के टिकट पर जीते धनंजय सिंह के इस्तीफे से खाली हुई थी। वाराणसी की प्रतिष्ठित कोलसला सीट निर्दलीय प्रत्याशी अजय राय ने 8169 मतों से जीतकर अपना कब्जा लगातार चौथी बार बरकरार रखा है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के जे पी मिश्रा को हराया।

आयशा ने कहा, लात मारकर भगाओ राज को


महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी को लेकर छिड़ी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। मनसे विधायकों द्वारा समाजवादी नेता अबु आजमी को मारे गए थप्पड़ की गूंज अभी शांत भी नही हुई थी कि फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया ने अब आग में घी का काम किया है ।

दरअसल फिल्म अभिनेत्री और सपा नेता अबू आजमी की बहू आयशा टाकिया ने राज ठाकरे को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि राज और उनके जैसे अन्य नेताओं को लात मारकर राज्य से बाहर निकाल देना चाहिए।

सोमवार की घटना से हतप्रभ आयशा ने कहा है कि शपथ लेने के दौरान मनसे विधायकों द्वारा अबू आजमी के साथ की गई हाथपाई से वो आहत हैं। साथ ही आयशा ये भी पूछती हैं कि ऐसी घटना के बाद लोग अपने आप को कितना सुरक्षित समझें ?

वहीं आयशा टाकिया ये भी कहतीं हैं कि हम सब मुंबई से बेहद प्यार करते है, और इससे क्या फर्क पड़ता है कि हम इसे मुंबई कहें या बंबई। उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों देश को भाषा के आधार पर बांट रहे हैं ।

इसके साथ ही आयशा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं से भी गुजारिश करते हुए कहा कि राज और उनके जैसे अन्य नेताओं के खिलाफ कड़ी कारवाई सुनिश् िचत की जाए ताकि कोई भी अन्य ऐसा करने से पहले दस बार सोचे।

बम बनाने की नक्सली केमेस्ट्री


एक कलछी नीला पाउडर, दो कलछी नारंगी पाउडर, थोड़ा सा गुड़, चीनी, सोडा, साबूदाना और एक गिलास लिक्विड मिला कर बनाये जा सकते हैं घातक बम। इनके अनुपातों में बस थोड़ा सा फेर-बदल और कर दें तो बन जाते हैं लैंड माइन्स, टिफिन बम व प्रेशर कुकर बम जैसे बड़े इलाके को उड़ाने वाले बम। विज्ञान जानने वाले भले ही इन विधियों से भ्रमित हो जाएं लेकिन नक्सली इसी के सहारे गांवों के अनपढ़ व कम पढ़े-लिखे लोगों को घातक बम बनाना सिखा कर विस्फोट करा रहे हैं। इसके लिए उन्हें न तो किसी प्रशिक्षण की जरूरत होती है और न ही रसायन के ज्ञान की। बम बनाने की इन विधियों का खुलासा पिछले दो दिनों में कंकड़बाग में पकड़े गए लगभग एक टन विस्फोटकों के साथ मिले नक्सली साहित्य से हुआ। इस खुलासे से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। केमिकल के इस्तेमाल से घातक बम बनाना एक स्पेशलिस्ट का ही काम समझा जाता है लेकिन परफूलप्रूफ योजना से काम करने वाले नक्सली, साहित्य व सीडी से इन जटिल विधियों को बेहद आसान तरीके से समझा रहे हैं। चूंकि विस्फोटक बनाने में काम आने वाले केमिकल, रासायनिक गुणों के आधार पर अलग-अलग रंगों के होते हैं लेकिन बम बनाने में इनके अनुपात का खासा महत्व होता है। अगर रसायनों की पहचान नहीं है तो आम आदमी को रंगों से उसकी विशिष्टता समझाई जा सकती है। नक्सली इसी आधार पर काम कर रहे हैं। विस्फोटकों के साथ ऐसे आसान फार्मूले मिले हैं जिसमें केमिकल के अलावा आवश्यक उपकरणों में घरेलू बर्तनों जैसे कलछी, गिलास आदि से ही काम चल जाता है। जो थोड़े पढ़े-लिखे हैं उनके लिये बम बनाने की आसान विधि वाली किताबें और अनपढ़ों के लिये वीडियो सीडी। जिसे देखकर वे आसानी से विस्फोटक बना सकते हैं। सीडी में इसे बकायदे प्रशिक्षण के अंदाज में दिखाया गया है। पुलिस इसे बड़ी गंभीरता से ले रही है क्योंकि अगर नक्सली अपनी इस मुहिम में सफल रहे तो गांव-गांव में उनका ऐसा कैडर तैयार हो सकता है जो कहीं भी, कभी भी विध्वंसक घटनाओं को अंजाम दे सकता है। जिस पर लगाम कसना पुलिस के लिये भी चुनौती साबित होगी।

किम की बहादूरी


बॉलीवुड अभिनेत्रियो को फिल्मों में आमतौर पर ग्लैमरस रोल ही निभाने के लिए मिलते हैं। लेकिन बात की जाए रियल लाइफ की, तो इसमें वे एक्शन और एडवेंचर का कम मजा नहीं लेती। खबरों के अनुसार पिछले दिनों अभिनेत्री किम शर्मा अपनी दोस्त के साथ पुणे में थीं। मार्केट में घूमने के दौरान अजनबी युवक ने जब उनकी फ्रेंड के साथ छेडछाड करने की कोशिश की तो किम से रहा ना गया और उन्होंने उस लडके पर हाथ उठा दिया। फिर क्या था, देखते ही देखते वहां भीड जमा हो गई। इसके बाद उस युवक ने माफी मांगते हुए वहां से रफूचक्कर होने में ही अपनी भलाई समझी। वैसे, किम आपकी इस बहादूरी वाली पहल की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम हैं।

अपने एजेंट से शादी करना चाहती हैं ब्रिटनी

हॉलीवुड की पॉप क्वीन ब्रिटनी स्पीयर्स की चाहत है कि वह अपने एजेंट जेसन ट्रैविक से शादी करें। इसलिए ब्रिटनी आजकल अपने माता-पिता की शरण में हैं और इस जुगत में हैं कि जेसन से शादी के लिए अपने माता-पिता को राजी कर लें।

लाइफ एंड स्टाइल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक कई महीनों से जेसन के प्यार में पड़ी ब्रिटनी ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। लेकिन सूत्रों का दावा है कि 27 साल की ब्रिटनी तीसरी शादी करने की योजना बना रही हैं।

खांसने लग गए कुत्ते, बिल्ली, गाय-भैंस

( डॉ सुखपाल)-


प्रदेश भर में किसानों द्वारा खेतों में खड़ी-पड़ी पराली जलाना तो आसान है, परंतु वह यह नहीं समझते कि उनकी जरा सी जल्दबाजी बेजुबान जानवरों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। कुत्ते, बिल्ली, गाय, भैंस समेत अनेक पशु-पक्षी पराली के धुएं की वजह से खांसने लग गए हैं। यहां स्थित गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) के कालेज ऑफ डेयरी साइंस एंड टेक्नोलाजी के डीन डा. ओएस परमार के अनुसार अभी तक इसके संबंध में अनुसंधान नहीं किया गया है कि प्रदेश में पराली जलाने से कितने पशुओं व पक्षियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि खेतों में पराली जलाने से उमस व धुआं पैदा होने से वातावरण प्रदूषित हो जाता है। नतीजतन, वातावरण में आक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। इसके चलते पशुओं व पक्षियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। पंजाब राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य वेटरनरी डा. राजीव भंडारी का कहना है कि इस समस्या से बेजुबान पशु-पक्षी सांस संबंधी रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं। धुएं से गाय, भैंस, कुत्ता, बिल्ली सहित सभी पशुओं को नजला, जुकाम भी हो जाता है। आंखों में पानी आना, आंखें लाल होना व आंखों में एलर्जी भी हो जाती है। उन्होंने बताया कि मोगा, गुरदासपुर, बठिंडा, जालंधर, पटियाला, लुधियाना सहित कई और जिलों में किसान पराली जलाते हैं। बड़ी हैरानी की बात है कि खेतों में एक तरफ डेयरी शेड बने होते हैं, जिनमें पालतू पशु बंधे होते हैं। दूसरी ओर किसान वहीं पराली जला देते हैं। उनको अपने पशुओं के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है। गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) के मेडिसिन विशेषज्ञ डा. एमपी गुप्ता के अनुसार पराली जलाने से हर जीव प्रभावित होता है। खेतों में पेड़ों पर घोंसलों में रहते पक्षियों के लिए पराली का धुआं मौत का न्योता देना है। पराली जलाने से चिडि़या, कबूतर व अन्य पक्षी जल जाते हैं। इतना ही नहीं, कई बार तो चिडि़या व अन्य पक्षी दाना चुगते समय आग की तपिश से झुलस जाते हैं। इसके अलावा जमीन में रहने वाले रेप्टाइल, कीड़े-मकौड़े, उनके अंडे व बच्चे भी मर जाते हैं। पशु विशेषज्ञों ने खुलासा किया कि वन्यजीव सुरक्षा कानून 1972 के मुताबिक किसानों का पराली जलाना अपराध है। डा. राजीव भंडारी का तो साफ मानना है कि पराली जलाने से पशुओं का स्वास्थ्य तो प्रभावित होता ही है, उनके खान-पान पर भी असर पड़ता है। उनकी दूध देने की क्षमता प्रभावित होती है। ऐसे में सरकार को एक कड़ा कानून बनाना चाहिए, जो किसानों को पराली जलाने से रोके और नहीं मानने वालों को दंडित करे।

मनसे का काला चिट्ठा


शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे ने शिवसेना में अपनी स्थिति एक मामूली क्लर्क जैसी होने और उद्धव ठाकरे से मतभेद के कारण जनवरी 2006 में पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। द्य 9 मार्च, 2006 को उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के गठन का ऐलान किया। द्य राज ने 19 मार्च, 2006 को घोषित किया कि मनसे भूमिपुत्र मराठी मानुष के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी। पर लड़ाई की दिशा कहीं और मुड़ गई। द्य मराठी बनाम गैर मराठी और हिंदी बनाम मराठी के नाम पर मनसे समर्थकों ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जगहों पर लगातार हिंसा की। द्य फरवरी, 2008 में मनसे समर्थकों ने शिवाजी पार्क, मुंबई में फरवरी समाजवादी पार्टी की रैली के दौरान जबर्दस्त उत्पात मचाया। चार दिन बाद महाराष्ट्र के अनेक भागों में हिंदी भाषी खोमचे वालों और दुकानदारों पर हमले किए। द्य 30 मई, 2008 को मुंबई में समाजवादी पार्टी की बैठक के दौरान तकरीबन 800 मनसे कार्यकर्ताओं ने हमला किया। द्य अक्तूबर 2008 में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने गए हिंदी भाषी परीक्षार्थियों पर मनसे कार्यकर्ताओं ने कहर बरपाया। इस दौरान बिहार के एक युवक की मौत भी हो गई। द्य फरवरी 2008 में ठाणे के एक सिनेमा हाल पर मनसे कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया। उन्हें वहां भोजपुरी फिल्म सैंया से सोलह सिंगार दिखाए जाने पर आपत्ति थी। द्य 5 फरवरी, 2008 को मनसे कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय कांग्रेसी नेता संजय निरूपम और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के कार्यालय पर पथराव किया। द्य मनसे के उत्पात से डर कर अकेले नासिक शहर से 15,000 हिंदी भाषी मजदूरों को पलायन करना पड़ा। द्य पुणे जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक घोषणा में बताया गया कि मनसे के हमलों से घबराकर 25000 हिंदी भाषी मजदूर शहर छोड़ गए।

राज ठाकरे को गिरफ्तार किया जाए


माकपा तथा हिंदी प्रदेश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने हिन्दी में शपथ लेने के कारण महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आसिम आजमी के साथ मनसे विधायकों के दु‌र्व्यवहार की कड़ी निन्दा करते हुए राज ठाकरे को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि वह भाषा के आधार पर देश को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा की घटना को राष्ट्र विरोधी और असंवैधानिक बताया और कहा कि अगर विभाजनकारी तत्वों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो देश के विघटन की आशंका है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आजमी के साथ की गई अभद्रता की निंदा करते हुए कहा कि अबू आजमी ने हिन्दी मे शपथ लेकर न केवल राष्ट्रभाषा का बल्कि पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है। मुलायम ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, मैं अबू आजमी को बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हिन्दी में शपथ लेकर राष्ट्रभाषा का सम्मान बढ़ाया है। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पटना में कहा कि अगर विभाजनकारी तत्वों पर काबू के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो देश का विघटन हो सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि वह ऐसी हरकतों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि हर किसी को अपनी पसंद की भाषा में शपथ लेने का अधिकार है। पार्टी नेता डी राजा ने कहा कि मनसे भाषा जैसे मुद्दों पर विभाजन करना चाहती है, जिसकी कड़े शब्दों में निन्दा की जानी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की चुप्पी की भी आलोचना की। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने घोर निंदा की और इसे राष्ट्रभाषा का अपमान बताया। यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर हुई यह घटना एक तरह से संविधान का ब्रेकडाउन है क्योंकि सरकार और सदस्य दोनों ही संविधान की शपथ लेते हैं। उन्होंने इसे राष्ट्रभाषा का अपमान और देश की एकता अखंडता के लिए खतरा बताया और कहा कि सभी दलों को इस घटना का विरोध करना चाहिए। सपा के महासचिव अमर सिंह ने कहा कि मनसे प्रमुख गुंडागर्दी के लिए मशहूर हैं। हम अपनी राष्ट्रभाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। राजद की सहयोगी पार्टी लोजपा के प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा, हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है और राज ठाकरे तथा आजमी पर हमले के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

बो रहे विभाजन के बीज ..

शिशिर शिंदे मुंबई के भांडुप विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं। शिंदे शिवसेना के विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं और उन्हें संसदीय परंपराओं की जानकारी भी है। वह राज ठाकरे के नजदीकी हैं। उम्मीद थी कि वह मनसे विधायक दल के नेता बनेंगे, लेकि न शिवसेना से दो बार विधानसभा सदस्य रह चुके बाला नांदगांवकर बाजी मार ले गए। रमेश वांजले : पुणे की खड्गवासला सीट से निर्वाचित रमेश वांजले को गोल्डन मैन के नाम से जाना जाता है। चुनाव के दौरान भी वह अपने शरीर पर कम से कम ढाई किलो सोना पहनकर प्रचार अभियान पर निकलते थे। सोमवार को उन्होंने ही सपा विधायक अबू आसिम आजमी के हाथ से माइक छीनकर उनके कपड़े खींचने की शुरुआत की थी। राम कदम : मुंबई की घाटकोपर सीट से चुनकर आए राम कदम स्व. प्रमोद महाजन की पुत्री पूनम महाजन को हराकर विधानसभा में पहुंचे हैं। पेशे से भवननिर्माता कदम का मनसे में प्रवेश विधान सभा टिकट मिलने के साथ ही हुआ है। स्वयं को सच्चा कार्यकर्ता सिद्ध करने के लिए संभवत: उन्होंने अबू आसिम आजमी को सबसे आगे बढ़कर थप्पड़ जड़ा। वसंत गीते : वसंत गीते नासिक में मनसे के कर्णधार माने जाते हैं। वहां मनसे सबसे ज्यादा मजबूत मानी जाती है। वहां की मनसे इकाई पर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए वसंत गीते को कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत थी। संभवत: इसी प्रयास के तहत वह संसदीय परंपराओं को ठेस पहुंचाने में सबसे आगे रहे।

पहले से तय था अबू आजमी पर हमलाः बाल ठाकरे


( डॉ सुखपाल)-

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शिव सेना के मुख पत्र सामना में कहा है कि अबू आजमी पर विधानसभा में किया गया हमला पहले से तय था और इससे आजमी को ही फायदा हुआ।

बाल ठाकरे ने कहा कि आखिर अबु आजमी को ही निशाना क्यों बनाया गया, जबकि उनसे पहले कई लोगों ने अंग्रेजी में भी शपथ लिया था। उन्होंने लिखा है कि यह पहले से ही तय था, जिससे अबु आजमी को ही फायदा हुआ।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में अबु आजमी पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायकों ने उस वक्त हमला कर दिया था जब वह हिंदी में शपथ ले रहे थे। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पहले ही सभी विधायकों को मराठी में शपथ लेने के लिए कहा था।

हालांकि, महाराष्ट्र में राज ठाकरे और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बीच प्रतिद्वन्द्विता नई नहीं है और पहले भी कई मौकों पर दोनों के बीच तलवारें खिंची है।

दोनों नेताओं के बीच प्रतिद्वन्द्विता की शुरुआत पिछले वर्ष तब शुरू हुई जब राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए मराठी मानुष के नारे को पुरजोर ढंग से उठाया था।

इस अभियान ने उस समय हिंसक रुख अख्तियार कर लिया जब मनसे कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीयों की पिटाई की, जिसके कारण उन्हें राज्य में कई स्थानों से लौटने को मजबूर होना पड़ा था।

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में छठ पूजा और उत्तर भारत दिवस मनाने का भी विरोध करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में केवल महाराष्ट्र दिवस मनाया जाना चाहिए। इधर, उत्तर भारतीयों के रक्षक के रूप में अपने आप को पेश करते हुए आजमी ने राज ठाकरे को जवाब दिया और कहा कि वह मनसे कार्यकर्ताओं से लोगों को बचाने के लिए लाठियां वितरित करेंगे।

Dabwali fire: HC raises relief to Rs 34cr



CHANDIGARH: The Punjab and Haryana High Court on Monday increased the compensation for over 600-odd victims of Dabwali fire — which claimed 446
lives and impaired 200 others — to around Rs 34 crore. It also directed the authorities to pay this amount along with 6% interest from the date on which victims appeared before the one-man commission that probed the tragedy.

The court revised the compensation amount from Rs 18 crore (Rs 18,11,10,897) announced earlier by the single-member commission under justice TP Garg, after considering each case. It ruled that the sum could at least be Rs 2 lakh in cases where the percentage of disability among girls was 1-5%. It could be raised by Rs 50,000 in every slab of 5% higher disability. It would amount to giving Rs 3 lakh in compensation, and Rs 2 lakh for loss of marriage prospects.

चीन की धमकी, भारत न भूले 1962

( डॉ सुखपाल)-

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से भड़के चीन ने धमकी भरे अंदाज में सोमवार को कहा, लगता है भारत 1962 की जंग का सबक भूल गया। इस तल्ख बयान के साथ चीनी शासन का कोई नुमाइंदा सीधे तौर पर सामने नहीं आया, लेकिन भारत को पुरानी जंग के सबक की याद ताजा कराने में कम्युनिस्ट सरकार के मुखपत्र पीपुल्स डेली को जरिया जरूर बनाया गया। इसी पत्रिका के आलेख में यह भी कहा गया है कि भारत अपने एजेंडे के लिए दलाई लामा का इस्तेमाल कर रहा है। अगर ऐसा है तो वह फिर गलत रास्ते पर चल रहा है। वहीं चीन को दलाई के दो टूक जवाब से भीतरी तौर पर संतुष्ट भारत ने इस पर तल्ख तेवर दिखाने से खुद को दूर ही रखा। विदेश राज्यमंत्री शशी थरूर ने कहा कि दलाई लामा तवांग की यात्रा अपनी मर्जी से कर रहे हैं। भारत ने उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहा। एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में थरूर ने कहा हम किसी आध्यात्मिक नेता के प्रवास से संबंध नहीं रखते। इस यात्रा का सुझाव हमारा नहीं था। अपने लोगों से मिलने का उनका (दलाई) अपना फैसला रहा होगा और उन्होंने जब ऐसा करना उचित समझा किया। रविवार को तवांग पहुंचे दलाई के चीन की आपत्ति को बेवजह बताने के बाद कम्युनिस्ट शासक भड़के हुए हैं। चीनी सरकार के मुखपत्र में इस तरह की तीखी प्रतिक्रिया इसी का नतीजा भी है। इसे दोनों मुल्कों के शीर्ष नेतृत्व की थाईलैंड में हुई वार्ता के असर का नतीजा ही कहा जा सकता है कि दलाई की अरुणाचल यात्रा शुरू होने पर चीन के किसी नेता ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन दलाई की टिप्पणी के बाद बीजिंग से प्रतिक्रिया का यह तरीका निकाला गया है। यही वजह है कि भारतीय खेमे से भी किसी नेता ने चीन पर बरसने की कमान नहीं संभाली। पत्रकारों के पूछे जाने पर विदेश राज्यमंत्री आगे आए। उन्होंने एक तरह से चीन को संदेश देने की कोशिश की कि दलाई अपने फैसले करने के लिए स्वतंत्र हैं और उनकी यात्रा को लेकर चीन का भारत पर नाराजगी जताना बेवजह है। वैसे पीपुल्स डेली ने भारत के लिए एक तरह से काफी कड़वी बातें कहीं हैं। एक विश्लेषक की तरफ से आए इस लेख में साफ लिखा है कि दलाई ने दक्षिणी तिब्बत की यात्रा पूरी तरह भारत के दबाव में की है। दलाई ने उस देश के कहने पर ऐसा काम किया है जिसके एहसान तले वह बरसों से दबे रहे।

हजकां कंगाल, कांग्रेस मालामाल

( डॉ सुखपाल)-

कांग्रेस की हर तरह की कोशिश के बावजूद उसमें विलय के लिए तैयार न होने वाली हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के लिए एक बड़ा झटका। पार्टी के 6 में से 4 विधायकों ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में विलय कर लिया है। चारों विधायकों के कांग्रेस से जुड़ जाने के बाद 89 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की सदस्य संख्या बढ़कर 44 हो गई है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने आज सोमवार को हरियाणा जनहित कांग्रेस के चार विधायकों के कांग्रेस में विलय को मंजूरी दे दी। कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व वाली हजकां के चारों विधायक नरेंद्र सिंह (नारनौल), सतपाल सांगवान (दादरी), विनोद भ्याणा (हांसी) और जिले राम (असंध) सोमवार दोपहर विमान पर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर वापस विमान से ही दिल्ली लौट गए। हजकां विधायकों के विलय के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में शामिल हुए सभी चारों हजकां विधायक पहले भी कांग्रेस परिवार का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने दोबारा कांगे्रस की नीतियों में अपनी आस्था जताई है जिसके लिए उन्हें बिनाशर्त पार्टी की सदस्यता दी गई है। इस अवसर पर उपस्थित हरियाणा विधानसभा के संसदीय मामलों के मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सभी ने बिनाशर्त कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी जिसे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP