डबवाली(यंग फ्लेम)जिला परिषद के चेयरमैन डा. सीता राम ने जवाहर लाल नेहरू सोलर मिशन तहत गांवों में लगाई जा रही सोलर लाइट के लिए पंचायतों से वसूली जा रही लाखों रुपयों की राशि को अनुचित करार दिया है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायतों को अपने बजट को गांव के विकास लिए अपने हिसाब से खर्च करने का अधिकार है। कोई अधिकारी उन्हें पंचायत की आय को किसी भी स्थान पर खर्च करने के लिए निर्देशित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि बिजली के लिए विकल्पों को अपनाना एक अच्छा कदम है लेकिन पहले से ही पिछड़ी पंचायतों से इसकी कीमत वसूलनी ठीक नहीं है। सरकार पिछड़ा क्षेत्र की अनुदान राशि से इस खर्च करे।
उन्होंने कहा पंचायतों के अधिकार पहले से ही सीमित है और पंचायती राज की बात करने वाले लोग उन पर तरह-तरह के अंकुश लगा कर इस व्यवस्था को पंगु बना रहे है। उन्होंने बताया कि पंचायत के पास आय के साधन काफी सीमित है और सीमित आय के कारण पंचायतें विकास कार्य करवाने में सक्षम नहीं है ऊपर से सोलर लाइटों का डेढ़ से अढ़ाई लाख रुपये का खर्च वहन करना पंचायतों के बूते से बाहर है। जिला परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के इस कदम के बाद जिले के सरपंचों और पंचायतों में खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि वे इस संदर्भ में शीघ्र ही ऊर्जा मंत्री से मुलाकात भी करेंगे और इस नीति के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवायेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी पंचायतों को रेडक्रास में दान देेने के लिए दबाव डाल रहे है जबकि अब ये जगजाहिर हो चुका है रेडक्रास का फंड जनता के हित में नहीं बल्कि अधिकारियों की इच्छाओं की पूर्ति के लिए ज्यादा खर्च हो रहा है। सरकार को इस पर अंकुश लगाना चाहिए।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 14 मई 2011
गोलीबारी की घटना के संबंध में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डबवाली (यंग फ्लेम)कालांवाली पुलिस ने 6 मई को क्षेत्र के ताज मैरिज पैलेस में हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरेश पुत्र सतपाल निवासी रामांमंडी पंजाब व जितेंद्रपाल पुत्र गुरदीप ङ्क्षसह निवासी मंडी कालांवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनो युवकों में से एक युवक जितेंद्र पाल की शिनाख्त पर वारदात में प्रयुक्त 12 बोर का अवैध पिस्तौल व एक खाली खोल भी बरामद कर लिया है। दोनो आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार ने बताया कि कालांवाली में देसूमलकाना रोड़ पर स्थित ताजमैरिज पैलेस में बीती 6 मई को एक शादी समारोह के दौरान हुए झगड़े में हरजिंद्र पुत्र गुरजंट निवासी तख्तमल को गोली लगी थी, इस मामले में पुलिस ने हरजिंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 148,149, 307 व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। जांच अधिकारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है तथा उन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
kalanwali news
प्रेमी के घर नारियल लेकर पहुंचे प्रेमिका के परिजन
डबवाली (यंग फ्लेम) पंजाब के लवली विश्वविद्यालय के प्रांगण में शुरु हुई रतिया के एक युवक व युवती की प्रेम कहानी फिल्मी प्रेम कहानियों को भी धत्ता बताते हुए एक ऐसे मोड़ पर जा पंहुची जिसे देख हर कोई अचम्भित है। इस प्रेम कहानी के क्लाईमेक्स का सीन इस कदर दर्दभरा ओर रोमांचक हो गया की लड़की का पिता नारियल व रुपया लेकर सैकड़ों लोगों के साथ रतिया के माडल टाऊन स्थित लड़के के घर जा पंहुचा और सैकड़ों लोग बृहस्पतिवार शाम को लड़के के घर के सामने धरना देकर बैठ गए व धरना प्रात: तक जारी रहा। लड़की के परिवार के लोगों के गुस्से व भारी संख्या में लोगों को देखते हुए लड़का नवदीप, उसका पिता कृष्ण कुमार उर्फ लीला व चाचा दत्त भारती अपना घर छोड़कर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार रतिया में भारती मेडिकल हॉल नाम की दुकान चलाने वाले कृष्ण कुमार का लड़का नवदीप पिछले कई वर्षों से लवली विश्वविद्यालय जालंधर में एम फार्मा कर रहा था। इसी विश्वविद्यालय में रतिया की एक लड़की बी फार्मा कर रही थी। दोनों के बीच प्रेम परवान चढा और जीवनभर साथ निभाने की कसमें भी खाई गई लेकिन इसी बीच लड़के के परिवार के लोगों ने लड़के नवदीप की शादी 12 मई को पातड़ा के एक अग्रवाल परिवार में तय कर दी। रतिया शहर भर में कार्ड भी बांट दिए गए व माडल टाऊन स्थित कोठी को भी बिजली की रोशनी से जगमगा दिया। लड़के की दगाबाजी से परेशान युवती ने अपने परिवार को विश्वास में लेकर लड़के की दगाबाजी के बारे में अग्रवाल सभा रतिया व अग्रवाल सभा पातड़ा को पत्र लिखकर सारी स्थिति से अवगत करवाते हुए बताया कि लड़के ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है और अब वह दूसरी जगह शादी करने जा रहा है। लड़की ने रतिया व पातड़ा की अग्रवाल सभा से अनुरोध किया कि उसकी शादी नवदीप से करवाई जाए। लड़की का पत्र मिलने के बाद अग्रवाल सभा पातड़ा के दखल से लड़की के परिजनों ने अपनी लड़की की शादी रतिया निवासी नवदीप से करने से इंकार कर दिया। इसके बाद बृहस्पतिवार 12 मई को रतिया की अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल सभा रतिया, सर्व व्यापार मंडल व पंजाबी सभा से जुड़े दिग्गजों की एक बैठक हुई। शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों ने लड़की की बात को सही ठहराते हुए लड़की पक्ष का इस मामले में साथ देने का निर्णय लिया व अग्रवाल धर्मशाला में मौजूद सैंकड़ों लोग लड़की के बाप के साथ नारियल व रुपया लेकर बृहस्पतिवार शाम को माडल टाऊन स्थित कृष्ण कुमार लीला के घर के बाहर पंहुच गए। देखते ही देखते यह बात पूरे रतिया शहर में फैल गई और हजारों की संख्या में लोग माडल टाऊन में कृष्ण कुमार लीला के घर के बाहर जमा हो गए। भारी संख्या में लोगों के अपने घर की ओर आने की भनक लगते ही कृष्ण कुमार लीला अपने लड़के नवदीप व छोटे भाई दत्त भारती के साथ घर से भाग निकला।बृहस्पतिवार देर रात को पुलिस ने दोनों पक्षों के 4-4 लोगों को बैठाकर समझौता करवाने की कोशिश की लेकिन बात सिरे नहीं चढी। रातभर सैंकड़ों लोग लड़के नवदीप के घर के सामने धरना मारकर बैठे रहे। शुक्रवार को लड़के नवदीप के कुछ रिश्तेदारों की पहल पर रतिया के प्रबुद्ध लोगों ने एक बैठक करते हुए इस मामले को निपटाने के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे अग्रवाल धर्मशाला रतिया में एक बैठक बुलाई है। इस निर्णय के बाद लड़के के घर के सामने बैठे लोगों ने धरना हटा दिया।
लेबल:
dabwali news,
l,
love,
love marriage,
Love relationships
सदस्यता लें
संदेश (Atom)