सिरसा- लायंस क्लब सिरसा एक्टिव द्वारा स्थानीय बे ब्लाक में लगया गया एक्युप्रशेर कैंप आज समारोह पूर्वक समाप्त हो गया जिसमे पंजाबी सत्कार सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने बतोर मुख्य अतिथि शिरकत की. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रदीप सचदेवा ने कहा वर्तमान युग में जिस प्रकार बिमारियों ने प्रत्येक व्यक्ति को घेर रखा है और हर कोई दवाइयों के पीछे दौड़ता हुआ प्रतीत हो रहा है ऐसे में हमारे देश में पुरातन काल से प्रचलित पद्दतियां प्रभावशाली विकल्प साबित हो रही हैं,उन्होंने लायंस क्लब सिरसा एक्टिव द्वारा लगये गये इस कैंप को इसी कड़ी में लगाया गया शिविर बताया और कहा कि क्लब के इस प्रयास को वे भारतीय चिकित्सा विधि के प्रति चेतना फ़ैलाने वाला महत्वपूर्ण काम मानते हैं. उन्होंने इस अवसर पर क्लब के प्रधान लक्की कटारिया ने बताया कि एक सप्ताह चले इस कैंप में सैंकडों लोगो ने लाभ उठाया है और बिना दवा के स्वस्थ रहने के प्राकृतिक तरीको को सीखा है. उन्होंने कहा कि इस कैंप में महिलाओं कि संख्या अधिक रही है और क्लब सदस्यों के सहयोग से नगर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर वे बेहद सकून क अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने हनुमानगढ़ से पधारे एक्युप्रशेर विशेषज्ञ डाक्टरों के प्रति विशेष तौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके बिना इस कैंप के आयोजन की वे कल्पना भी नहीं कर सकते थे.उन्होंने क्लब सदस्यों क उनके सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया. इस अवसर पर उपस्तिथ पूनम चुघ,राज रानी,शांति देवी,सूरज बहन,उषा रानी,शीतल वर्मा,इन्द्रा अरोरा और हरभगवान ने बताया के उन्होंने पिछले सात दिनों तक इस कैंप में से अपना उपचार करवाया है और उन्हें इसका काफी लाभ हुआ है.समापन समारोह के अंत में मुख्यतिथि प्रदीप सचदेवा ने चिकित्सको और सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये.इस अवसर पर क्लब सचिव एम् प़ी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विजय मेहता,चरित्र नारंग,सुरिंदर गाबा,मुकेश टुटेजा ,पंकज गुप्ता,राजेश नरूला सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे.
Young Flame Headline Animator
रविवार, 24 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
संदेश (Atom)