IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

5 जुलाई को प्रस्तावित बंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बढ़-चढ़ कर भाग लेगी

सिरसा-डीजल, पैट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ाई गई कीमतों के विरोध में तथा केन्द्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के विरूद्ध आगामी 5 जुलाई को प्रस्तावित बंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बढ़-चढ़ कर भाग लेगी। इस सम्बन्ध में आज स्थानीय शहीद करतार सिंह सराभा हाल में सी.पी.आई. की जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता का. स्वर्ण सिंह विर्क की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव का. जयचन्द सहारणी ने कहा कि प्रस्तावित भारत बंद को जिला सिरसा में सफ ल बनाने हेतु तहसील व खण्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि रघुवीर सिंह नकौड़ा एवं प्रितपाल सिंह ऐलनाबाद में, लछमण सिंह शेखावत एवं हरदेव सिंह जोश रानियां में, का. गणपत राम व जगदीश डबवाली में, तिलक राज विनायक एवं विक्रमजीत झोरडऩाली सिरसा में बंद के दौरान पार्टी का नेतृत्व करेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए का. स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार का एकमात्र उद्देश्य बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को अमेरिका के इशारे पर अधिक-से-अधिक फायदा पहुंचाना है। उदाहरण के तौर पर कच्चे तेल के रेट 2008 में 147 डॉलर प्रति बैरल हो गए थे और अब अंतर्राष्ट्रीय मंडी में केवल 75 डॉलर प्रति बैरल है। इस हालात में डीजल, पैट्रोल एवं रसोई गैस के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करके गरीब लोगों तथा मध्य वर्ग का जीना दूभर हो गया है। इस प्रकार मौजूदा केन्द्र सरकार मु_ी भर धनकुबेरों तथा अमेरिकी कम्पनियों की कठपुतली बनकर रह गई है। का. विर्क ने कहा कि आगामी 5 जुलाई को भारत बंद ऐतिहासिक होगा तथा इसके बाद केन्द्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू होनी निश्चित है। इस अवसर पर जगरूप सिंह चौबुर्जा, हंसराज झोरडऩाली, राजकुमार सुचान, धन्नाराम अलीकां, राजेश भादु, जसवन्त सिंह जोश तथा पूर्व नगर पार्षद गुरमीत सिंह ने भी उपस्थितजनों को सम्बोधित किया।

विद्यार्थियों ने कराटे की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन किया

सिरसा-गत दिवस स्थानीय हिसार रोड स्थित बिश्नोई धर्मशाला में जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में आज विद्यार्थियों ने कराटे की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन करके चकित कर दिया। यह जानकारी देते हुए जिला कराटे एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि समापन दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चौपटा से डॉ० शैलेन्द्र पनिहार उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथि यातायात प्रभारी कृष्णा यादव, बिश्नोई धर्मशाला के सचिव ओ.पी. बिश्नोई थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में ताईक्वांडो एसोसिएशन के जिला प्रधान दलीप जैन, जिला कराटे एसोसिएशन के प्रधान ललित जैन, सुभाष बिश्नोई, संजीव बामल, बदरी प्रसाद, नरेश गोयल, कोच नरेश कुमार, कोच रमेश कुमार आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आत्मरक्षा हेतु सभी बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है तथा इससे शरीर एवं दिमाग भी स्वस्थ रहता है। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा पर खुश होकर कराटे संघ को 3100 रूपये की राशि बतौर पुरस्कार भेंट की। यातायात प्रभारी कृष्णा यादव ने कराटे संघ द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संघ के प्रयासों से ही नगर के बच्चों में कराटे के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई है जिससे वे अपने आत्मरक्षार्थ अधिक सजग हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में बुराईयों के मद्देनजर विशेषकर लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण लेना बहुत आवश्यक है। अंत में कृष्णा यादव ने भी कराटे संघ को 500 रूपये की राशि बतौर पुरस्कार भेंट की।

भाजपा की लड़ाई फिर से सड़कों पर आई

डबवाली(सुदेश आर्य)डबवाली में भाजपा की लड़ाई फिर से सड़कों पर आ गई है। महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर 5 जुलाई को भारत बंद को लेकर भाजपा के दोनों धड़ों ने लगभग एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर दो बैठकें कर बंद को समर्थन देने की घोषणा की। एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने संबोधित किया। वहीं दूसरी बैठक मैहता धर्मशाला में हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एस. डी. कपूर ने की। भाजपा का हड़ताल को लेकर अपनी-अपनी डफली और अपना-अपना राग आज जनता में चर्चा का विषय बना रहा। अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने नीति व नियत को लेकर कांग्रेस की जमकर बखियां उधेड़ी। उन्होंने कहा कि देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले मजबूर प्रधानमंत्री की इस देश को आवश्यकता नहीं। माओवादियों द्वारा 6 माह में 190 जवानों की निर्मम हत्या के बावजूद माओवादियों का खुलेआम घूमना और सरकार की तमाम दलीलों को खारिज कर अपना खूनी खेल जारी रखना केंद्र सरकार की नाकाबलियत को दर्शाता है। उन्होंने सरकार की नीति को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भोपाल कांड में 20 हजार लोगों की हत्याओं के जिम्मेवार एंडरसन का देश से सुरक्षित निकल जाना और अमेरिका से दबाव में आ कर न्यूकडील करना दर्शाता है कि यूपीए किस तरह इस्ट इंडिया कंपनी की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के मंत्री चीनी, गेहंू व चावल और अन्य खाद्य वस्तुओं के कृत्रिम आभाव पैदा कर देश की जनता के साथ 20-20 मैच खेल कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को नियंत्रण मुक्त कर तेल कंपनियों की तिजोरियों को भरने का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि तेल कंपनियों को हर रोज 10740 करोड़ रुपये का मुनाफा होता है। जबकि सबसीडी के तौर मात्र 215 करोड़ रुपये खर्च हो रहे थे। उन्होंने कहा कि डीकंट्रोल की नीति के लिए देश अभी तक तैयार नहीं है। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नुकसान जनता को चुकाना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि 5 जुलाई को भारत बंद ऐतिहासिक होगा और सरकार को समर्थन देेने वाले वाम दल भी विपक्ष के साथ एक जुटता दिखाते हुए सरकार की गलत नीतियों के जम कर खिलाफत करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ दिनों की मेहमान है और जुलाई में मानसून सत्र में केंद्र सरकार का पतन होना निश्चित हो चुका है। राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आनर कीलिंग, मासूम बालिकाओं का अपहरण व बलात्कार और उसके उनकी हत्या करना, हिरासत से अपराधियों का फरार होना और कोर्ट में सरेआम गोलियां चलना के अलावा मिर्चपुर जैसे कांड हरियाणा सरकार की उपलब्धियां है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पतन के बाद रेशम के धागे पर टिकी प्रदेश सरकार भी उसी दिन गिर जाऐगी। इस मौके पर भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, विजय वधवा, नरेश बागड़ी, कौर चंद मोंगा, मनोज शर्मा, सुनील जिंदल, सतीश गर्ग, मोहन धमीजा, विकास शर्मा के अलावा राज कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। उधर भाजपा की दूसरी बैठक मैहता धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें केंन्द्र सरकार द्वारा गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी और देशव्यापी महंगाई के विरोध में आगामी 5 जुलाई 2010 को विपक्षी दलों द्वारा आयोजित बंद के सर्मथन में डबवाली भाजपा भी अपना सक्रिय योगदान देगी। इस अवसर पर भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एस.डी.कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि बेकाबू मंहगाई से त्रस्त भारत की जनता के सामने जहां अपने परिवार के लालन-पालन का संकट खड़ा हो गया है। वहीं कांग्रेस की सरकार के मंत्री इस समस्या के प्रभावी निदान की जगह जमाखोरी कर अपनी जेबें भरने में लगे हैं, उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि वो विपक्षी दलों के इस भारत बंद को डबवाली में सफल बनाकर केन्द्र की सोई सरकार को जगाने का काम करें। जिला के मीडिया सह-प्रभारी तथा डबवाली प्रभारी सतीश जग्गा एंव मण्डल महामंत्री बलदेव सिंह मांगेआना ने कहा कि पैट्रो कीमतों और अन्य खाद्य वस्तुओं में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी आम आदमी के जीने के अधिकार का हनन है, उन्होंने कांग्रेस सरकार को कोसते हुये कहा कि आम आदमी का नारा देकर गरीबों के वोट ठगने वाली कांग्रेस के राज में आज आम आदमी अपने बदहाली पर खून के आंसू रो रहा है और केन्द्र सरकार की फाईव स्टार केबिनेट हर मौके पर नकारा साबित हो रही है। जिला सचिव दाता राम बसोड़, कर्मचारी प्रकोष्ठ के तीन जिलों के प्रभारी मन्नु राम शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा शकुन्तला बरेजा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हेमराज बांसल, मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य कृष्ण कीनिया आदि ने कहा कि हर घर और खेत में पूरी बिजली-पानी उपलब्ध करवाने, महंगाई दूर करने और भयमुक्त शासन का वादा कर सत्ता हथियानेें वाली कांग्रेस हर मोर्चे पर विफल रही है। राज्य में कानून व्यवस्था जर्जर दौर से गुजर रही है, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र रोहतक में अपराधी बैखोफ कत्ल जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में विपक्ष का धर्म है कि वो आगे आकर जनता के हितों की रक्षा करे और भाजपा अपना धर्म बखूबी निभायेगी। बैठक में डबवाली मण्डल के उपाध्यक्ष नरेश बागड़ी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बूटा सिंह, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रधान कृष्ण ग्रोवर, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान प्रवेश घई सहित जगविन्द्र गांधी, राम किशन मैहता, बिहारी लाल मिढ़ा, नन्द लाल, पूर्ण चन्द, सुशील गर्ग, देस राज सेठी, रूड़ सिंह महाशा, राजेश कुमार, कुलदीप बसौड़, कुशाल चन्द सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर चरण दास, सुभाष चन्द्र एंव राम दास को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी दी गई।

नगरपालिका से कांग्रेस का कब्जा हटने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण--शर्मा

डबवाली-प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रवक्ता कर्म चन्द शर्मा ने नगरपालिका से कांग्रेस का कब्जा हटने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्षदों के दोनों गुटों की हठधर्मिता के चलते ही इनेलो को राजनीतिक लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जब शहर के अधिकांश कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिले थे तथा उन्होंने मांग की थी कि सिरसा जिला की एकमात्र डबवाली पालिका पर इनेलो के कब्जे को रोका जाए। उन्होंने कहा था कि अध्यक्ष इस्तीफा दे दे व पर्ची डालकर नया अध्यक्ष चुन लिया जाऐगा लेकिन सिम्पा जैन ने इस्तीफा न देकर मुख्यमंत्री के आदेश की भी अवहेलना की है। दूसरी ओर चारों पार्षदों ने भी इनेलो से हाथ मिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा है। वही उन्हें पार्षद पद से इस्तीफा देकर ही हाथ मिलाना चाहिए था।


झगड़े में एक युवक के गम्भीर रूप से घायल

डबवाली-स्थानीय जवाहर नगर में बीती देर रात्रि हुए झगड़े में एक युवक के गम्भीर रूप से घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे पुलिस ऐम्बूलैंस द्वारा उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन मक्खन शर्मा पुत्र रघुवीर शर्मा निवासी गांव मांगेआना ने बताया कि बीती रात्रि वह अपना मेडिकल स्टोर मंगल कर अपने गांव जा रहा था कि सिरसा रोड़ स्थित जवाहर नगर के समीप कालीया, रामू व तेजू नामक युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ उस पर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमलाकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा वहां से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे नगर पार्षद सुखविन्द्र सरां ने पुलिस ऐम्बूलैंस को सूचना दी तथा उन्होंने उसे घायलावस्था में उपचार हेतु सिविल हस्पताल पहुंचाया। थाना शहर पुलिस को झगड़े की सूचना दे दी गई है तथा वह मामले की जांच कर रही है।

व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल

डबवाली-स्थानीय मलोट रोड़ स्थित गांव सिंघेवाला सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व संस्था सदस्य कुलवंत सिंह ने ऐम्बूलैंस द्वारा राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार काका सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी गांव बनवाला सड़क मार्ग पर पैदल जा रहा था कि पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके फलस्वरूप वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक घटनास्थल से वाहन सहित फरार हो गया।

पालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन अविश्वास मत हारी

डबवाली- नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन और उपाध्यक्ष हरनेक सिंह के खिलाफ उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित पार्षदों की बैठक में दो तिहाई बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 14 और विरोध में दो मत पड़े। जबकि सिम्पा जैन के साथ चट्टान की तरह खड़े चार अन्य पार्षद बैठक में उपस्थित ही नहीं हुए।
प्राप्त जानकारी अनुसार निर्धारित समय सुबह 11.00 बजे नगरपालिका में उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल पहुंच गए और उपस्थित पार्षदों की बैठक शुरू हो गई। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में आए सभी 13 पार्षद सहित हल्का डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला उपस्थित थे। इस मौके पर उपमण्डलाधीश ने हाथ खड़े करके अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में या विरोध में मतदान करने का पार्षदों से अनुरोध किया। जिस पर अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 13 पार्षदों सहित विधायक का हाथ भी उठा। प्रस्ताव का समर्थन करने वालों में कांग्रेस के चार विद्रोही पार्षद वार्ड नं. 1 से जगदीप सूर्या, वार्ड नं. 12 से रमेश बागड़ी, वार्ड नं. 14 से विनोद बांसल, वार्ड नं. 17 से गीता चौहान और इनेलो तथा भाजपा के वार्ड नं. 2 से सरला गुप्ता, वार्ड नं. 3 से सुभाष मित्तल, वार्ड नं. 8 से कृष्णा छाबड़ा, वार्ड नं. 9 से सरोज सेठी, वार्ड नं. 10 से टेकचन्द छाबड़ा, वार्ड नं. 11 से नीलकान्त मैहता, वार्ड नं. 16 से गुरजीत सिंह, वार्ड नं. 18 सुखविन्द्र सरां, वार्ड नं. 19 सुरेन्द्र छिन्दा शामिल थे। जबकि प्रस्ताव के विरोध में केवल नगरपालिका अध्यक्षा एवं वार्ड नं. 4 से पार्षद सिम्पा जैन और उपाध्यक्ष एवं वार्ड नं. 7 से पार्षद हरनेक सिंह वहां अलग-थलग पड़े रहे। पालिका अध्यक्षा ने कांग्रेस समर्थित वार्ड नं. 5 से पार्षद बिन्दिया महन्त, वार्ड नं. 6 से ओमप्रकाश बागड़ी, वार्ड नं. 13 से मधु बागड़ी, वार्ड नं. 15 से सुरजीत चावला को अपने साथ चट्टान की तरह खड़े होने का दावा किया था, लेकिन इनमें से एक भी पार्षद प्रस्ताव के विरोध में बैठक में उपस्थित नहीं हुआ।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि आज 1 जुलाई 2010 को डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला की उपस्थिति में नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन तथा उपाध्यक्ष हरनेक सिंह के खिलाफ 13 पार्षदों द्वारा दिए गए शपथ-पत्रों पर अविश्वास प्रस्ताव बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विधायक सहित सभी 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया और इस अविश्वास प्रस्ताव को पारित घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि अब इस प्रस्ताव को आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त सिरसा के पास भेजा जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक के द्वारा प्रजातंत्र की निष्पक्षता को कायम रखा गया है। प्रशासन ने निष्पक्षता के मामले में पूरी पारदर्शिता बरती है।
इधर अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद सिम्पा जैन ने पहले तो इस सम्बन्ध में कोई भी प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया। लेकिन बाद में कहा कि जो हुआ अच्छा ही हुआ। लेकिन पार्षदों ने अच्छा नहीं किया। कांग्रेस से सम्बन्धित पार्षदों ने अविश्वास का समर्थन करके केवल कांग्रेस पार्टी को ही बदनाम नहीं किया। बल्कि कांग्रेस पार्टी के नेता डॉ. केवी सिंह को भी बदनाम किया। जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव न आए, इसके लिए काफी प्रयास किया था।
हल्का डबवाली से विधायक तथा इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्षदों ने प्रजातांत्रिक तरीके से अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करके काफी समय से पालिका अध्यक्षा और उपाध्यक्ष को हटाने के सम्बन्ध में चलाए गए अभियान को सफल बना दिया। उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्षा और उपाध्यक्ष दोनों ही पार्षदों का विश्वास खो चुके थे और प्रशासन के साथ मिलकर मनमानी कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन से मिलकर पिछली बैठक स्थगित करवा दी गई थी। यहां तक की पार्षदों की खरीद-फरोख्त का भी प्रयास किया गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इनेलो के पार्षद किसी भी कीमत पर खरीदे नहीं जा सकते, यह उन्होंने आज की बैठक में भी सिद्ध कर दिया। उन्होनें यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन जल्दी ही चुनाव की तिथि घोषित करके प्रधान और उपप्रधान पद के लिए पार्षदों की बैठक आमंत्रित करेगा, ताकि डबवाली के रूके हुए विकास कार्य गति पा सकें। उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि आगामी चुनाव प्रजातंत्र तरीके से मिल-बैठकर ही होंगे। 5 जुलाई के भारत बन्द के सम्बन्ध में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी हरियाणा में पूर्ण बन्द होगा और इनेलो इस बन्द में जोर-शोर से भाग ले रही है। इधर नगरपालिका में अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गई बैठक के समय पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था थी और डीएसपी बाबू लाल स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। प्रशासन द्वारा बैठक की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

ऐलनाबाद में इनेलो ने कांग्रेस को दिखाया ठेंगा

ऐलनाबाद- यहां नगर पालिका पर इनेलो ने अप्रत्याशित बहुमत हासिल किया। दो आजाद उम्मीदवारों तथा एक कांग्रेस के विद्रोही का साथ पाकर इनेलो ने पालिका फतह की। इनेलो ने साथ ही साथ ही अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पदों पर भी नियुक्ति कर दी।
उल्लेखनीय है कि विगत मई माह में नगर निकाय के चुनाव हुए थे। सिरसा तथा रानियां में इनेलो को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था जबकि कालांवाली तथा एलनाबाद में स्थिति उहापोह की थी। कालांवाली में स्थिति पहले ही स्पष्ट हो चुकी थी। यहां कुल 13 सीटों में से इनेलो तथा कांग्रेस 6-6 पर काबिज हुए थे। एक आजाद उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। कुछ दिन पूर्व आजाद उम्मीदवार के इनेलो को समर्थन देने के फैसले के साथ ही यहां की पालिका पर संशय समाप्त हो गया था।
ऐलनाबाद में नगरपालिका की कुल 17 सीटों पर मतदान हुआ था। इनमें से 9 पर कांग्रेस तथा 6 पर इनेलो समर्थित उम्मीदवारों ने विजय पताका लहराई थी। वहीं दो आजाद उम्मीदवार जीते थे। आजाद उम्मीदवारों के समर्थन के बावजूद भी इनेलो की स्थिति डांवांडोल दिखाई दे रही थी। इस प्रकार कांग्रेस को ही पालिका पर काबिज माना जा रहा था।
आज दोनों पार्टियों को बहुमत साबित करना था। इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला मौके पर पहुंचे। बहुमत साबित करने की प्रक्रिया शुरू की गई तो सब भौचक्के रह गए। आजाद उम्मीदवारों ने तो इनेलो को समर्थन दिया ही, इसके अलावा कांग्रेस के एक पार्षद ने भी विद्रोह भावना दिखाते हुए इनेलो के पक्ष में मतदान कर दिया। एक मत विधायक अभय सिंह चौटाला का था। इस प्रकार इनेलो ने बहुमत हासिल कर पालिका पर अपना कब्जा जमाया। चट मंगनी पट ब्याह की कहावत सिद्ध करते हुए तुरंत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी मनोनीत कर दिए गए। खास बात यह है कि दोनों ही पद आजाद उम्मीदवारों को सौंपे गए हैं। रघुबीर जांगड़ा को प्रधान तथा धर्मपाल गुंबर को उपप्रधान बनाया गया है। जिक्रयोग है कि गुंबर इससे पूर्व इसी पद पर कांग्रेस की ओर से भी कमान संभाल चुके हैं। तत्पश्चात विधायक चौटाला ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनेलो द्वारा नगरपालिका पर कब्जा जमाने के बाद शहर में इनेलो समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला।

20 मानव रहित स्टेशनों पर कर्मचारी नियुक्त होंगे-मीणा

डबवाली-मानव रहित रेलवे फाटकों पर बढ़ रहे हादसों से रेलवे मंत्रालय के माथे पर चिंता की रेखाएं खिंच गई है। मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए लोगों को जागरूक करने की ठानी है। इसी संदर्भ में सबडीविजन हनुमानगढ़ के एडीईएम ने सबडिविजन के अन्तर्गत पडऩे वाले मानव रहित रेलवे फाटकों का दौरा किया। पेट्रोल पम्पस, ढाबों तथा चौपालों पर जाकर वाहन चालकों को जागरूक किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले कुछ समय से देश में बने मानव रहित रेलवे फाटकों पर काफी हादसे हुए हैं। इन हादसों में न जाने कितने लोग मौत का शिकार हुए हैं। लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए रेलवे मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण पग उठाया है। वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। व्यक्तिगत तौर पर जानकारी देकर वाहन चालकों को रेल यातायात सम्बन्धी सचेत करवाया जा रहा है। यहीं नहीं लोगों को रेल अधिनियम तथा मोटर वाहन कानून से भी अवगत करवाया जा रहा है।
इसी सिलसिले में संरक्षा संगठन उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के आह्वान पर हनुमानगढ़ सबडीििवजन के एडीईएम ए.के.मीणा, एसके मदान एसएसई बठिण्डा, रमेश यादव एएसआई आरपीएफ डबवाली के प्लेटफार्म पर पहुंचे। इस संवाददाता से बातचीत करते हुए एडीईएम एके मीणा ने रेल मंत्रालय के उपरोक्त पग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ रेलवे उपमण्डल के अन्तर्गत 35 मानव रहित रेलवे फाटक आते हैं। वर्ष 2010-11 में इनमें से 20 रेलवे फाटकों पर कर्मचारी नियुक्त करने की योजना है। जबकि इससे पूर्व 2009-10 में 6 मानव रहित रेलवे फाटकों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि मोटर वाहन कानून 1988 के तहत मानव रहित रेलवे फाटक पर लापरवाही बरतना कानूनी अपराध है। इसके साथ ही रेलवे लाईन को क्रॉस करना भी एक अपराध है। इसके बाद रेलवे उपमण्डल हनुमानगढ़ के एडीईएम ए.के.मीणा ने वाहन चालकों को डूमवाली स्थित पेट्रोल पम्पस, जस्सी बागवाली स्थित एक ढाबे पर वाहनों को रोककर मानव रहित रेलवे फाटक को पार करने से पहले रूकने, दाएं-बाएं रेलवे लाइन पर आने वाली संभावित रेल गाड़ी को देखने के दोरान गाड़ी न आने की सूरत में ही फाटक को क्रॉस करने के लिए कहा। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि रेलगाड़ी प्रति सैकेण्ड 30 मीटर की गति से बढ़ती है, इसलिए फाटक को पार करने की भूल कदापि न करें। ऐसा करना मोटर वाहन कानून 1988 की धारा 131 के अधीन अपराध हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP