
सिरसा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नियुक्त किए गए नोडल व मतदान अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न स्थानों पर रिहर्सल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि सभी अधिकारियों को पांच अक्टूबर को चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में पायलट रिहर्सल करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि द्वितीय रिहर्सल 9 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सुबह 10 बजे और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल दोपहर 2 बजे चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में करवाई जाएगी। 9 अक्टूबर को सिरसा व कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सीमके कालेज के सभागार में सुबह 10 व दोपहर 2 बजे करवाई जाएगी जबकि डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल महाराणा प्रताप महिला कालेज डबवाली में सुबह 10 बजे करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि ईवीएम से संबंधित अंतिम रिहर्सल 12 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे अलग-अलग स्थानों पर करवाई जाएगी। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल पंचायत भवन सिरसा, डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल महाराणा प्रताप महिला कालेज में, रानियां विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की अंतिम रिहर्सल राजकीय बहुतकनीकी कालेज सिरसा, सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सीएमके कालेज के सभागार में और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल उपमंडल अधिकारी ऐलनाबाद के कार्यालय में करवाई जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम मशीनों की उचित व्यवस्था की जाएगी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बारीकी ईवीएम संबंधी जानकारी होनी आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें