
डॉ सुखपाल सावंत खेडा,
डबवाली,
स्वाइन फ़्लू की वजह से दुनिया भर में तरह-तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं लेकिन फ्रांस की सरकार ने जो क़दम उठाया है वह किसी और देश में अब तक नहीं हुआ.
फ्रांस में हर सप्ताह 20 हज़ार लोग स्वाइन फ़्लू से संक्रमित हो रहे हैं इसलिए सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे चुंबन से परहेज़ करें.
फ्रांस के कई शहरों में हाथ मिलाने से भी बचने की सलाह दी जा रही है. फ्रांस की सरकार बढ़ते संक्रमण की वजह से घबरा गई है और वह किसी भी तरह इसके प्रसार को रोकने की कोशिश कर रही है.
फ्रांस में जहाँ गालों पर चुंबन एक सामाजिक शिष्टाचार का हिस्सा है, इस निर्देश का पालन काफ़ी कठिन काम होगा लेकिन स्वाइन फ़्लू के डर से शायद लोग मान जाएँ.
कई शहरों में सामाजिक चुंबन पर बाक़ायदा प्रतिबंध लगाया गया है और स्कूली बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर चुंबन के साथ एक-दूसरे का अभिवादन करने से मना किया गया था.
फ्रांस की सरकार ने स्वास्थ्य चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है--'चुंबन से संक्रमण फैलता है इसलिए इससे बचना चाहिए'.
कई स्कूलों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में निर्देश दिए गए हैं कि उनके परिसर में चुंबन की अनुमति नहीं है.
यूरोप में स्वाइन फ्लू जिन देशों में सबसे अधिक तेज़ी से फैल रहा है उनमें फ्रांस सबसे आगे है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि वहाँ हर महीने एक लाख लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की टेलीफ़ोन लाइन ये सलाह देती है कि हाथ और गले मिलने से बचा जाना चाहिए, लेकिन फ्रांसीसी लोग आसानी से अपनी सदियों पुरानी परंपरा को नहीं छोड़ पा रहे हैं.
कई लोग बहुत सतर्क रहने के बाद भी सामाजिक अभिवादन के क्रम में इस नियम का पालन करना भूल जाते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें