
डबवाली,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : इनेलो के डबवाली विधानसभा हलका से उम्मीदवार अजय सिंह चौटाला करीब 30 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं। साथ ही वह लगभग 42 लाख रुपये के बैंक कर्जदार भी हैं। संपत्ति के मामले में अजय से अधिक धनवान उनकी पत्नी हैं। सियासी परिवार के वंशज अजय सिंह चौटाला ने नामांकन भरते हुए अपने शपथपत्र में बताया कि उनके पास 400 ग्राम सोने के जेवरात, पांच किलो चांदी व अन्य हीरे जवाहरात हैं। जबकि उनकी पत्नी नैना सिंह के पास 800 ग्राम सोना व साढे़ आठ किलो चांदी है। उनके परिवार के अन्य सदस्यों के पास 10 किलो चांदी के बर्तन और पांच सौ ग्राम सोना है। उनके पास 2008 माडल की एम क्लास मर्सिडिज बेंज, एक जेन, एक टै्रक्टर व डिस्पोजल की एक महिंद्रा जीप है। उनकी पत्नी नैना सिंह केवल एक ट्रैक्टर के मालिक हैं। अजय के पास इस समय 3 लाख 25 हजार रुपये की नकदी है और 37 लाख 35148 रुपये विभिन्न बैंकों में जमा हैं। उनके पास विभिन्न कंपनियों के 90 हजार रुपये के शेयर भी हैं वहीं उनका व उनकी पत्नी नैना सिंह का 20-20 लाख का बीमा भी है। नैना सिंह के पास 7 लाख 75 हजार रुपये की नकदी के अलावा विभिन्न बैंकों में 7 लाख 60 हजार 185 रुपये हैं तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों के पास 6 लाख 55 हजार रुपये की नकदी तथा बैंकों में 17 लाख 49 हजार रुपये जमा हैं। नैना सिंह के पास सिरसा जिले के गांव नटार में 85 लाख रुपये कीमत की 94 कनाल भूमि है। गैरखेती योग्य भूमि में उनके पास फरीदाबाद में लगभग दो करोड़ तीन लाख रुपये की 3 कनाल 19 मरले के प्लाट व सिरसा के वैदवाला गांव में 11 लाख 10 हजार रुपये की कीमत का 14 मरले रकबा, भंभूर व शेरगढ़ में क्रमश: 37 कनाल 8 मरले व 13 कनाल 10 मरले के पलंथ है। अजय के पास सिरसा की अनाज मंडी में 90 लाख की दुकान, सिरसा में ही बरनाला रोड 50 लाख का 8 कनाल का एक रिहायशी मकान, गुड़गांव में डीएलफ में करीब 2 करोड़ 22 लाख रुपये का रिहायशी मकान, 1 करोड़ 25 लाख रुपये का खैरपुर रोड पर मकान, गुड़गांव के सेक्टर-28 में 1 करोड़ 50 लाख के मूल्य का फ्लैट है। उनकी पत्नी के पास दिल्ली का दिल कहे जाने करोल बाग में हरदयाल सिंह मार्ग पर 2 करोड़ 50 लाख का मकान है। हिसार में 80 लाख की कोठी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें