
सिरसा( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
: गांव चांदपुरा में सिख नेता बलजीत सिंह दादू के संत समागम से पुलिस ने गांव को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है। डेरा प्रेमी और सिख संगत के बीच किसी अनहोनी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गांव में पुलिस की तीन बटालियन तैनात किया है। गांव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के अलावा अन्य सभी प्रकार के कड़े इंतजाम किए हैं। गांव चांदपुरा के गुरुद्वारे में आयोजित संत समागम में सोमवार को सिख नेता बलजीत सिंह दादू पहंुचना था। इस कारण चांदपुरा में डेरा सिख विवाद होने जैसी आशंका बनी हुई है। प्रशासन गांव में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का प्रबंध कर रहा है। गांव में जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए टोहाना के पुलिस प्रभारी हरीश दत्ता ने गांव का दौरा किया। इस बारे में उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी गांव में गुरुद्वारे संत समागम में सिख नेता बलजीत सिंह दादू के पहुंचने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इसी प्रकार डेरा प्रेमियों द्वारा नामचर्चा के आयोजन पर भी डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों व सिखों के बीच पिछले दिनों काफी समय तक गांव में तनाव बना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें