Young Flame Headline Animator
रविवार, 6 सितंबर 2009
श्री मद् भागवत की शोभा यात्रा निकाली
डबवाली (सुखपाल,) शनिवार को स्वामी शंकरानन्द महाराज के शिष्यों ने श्री मद्भागवत के साथ नगर में शोभा यात्रा निकाली। जो श्री दुर्गा मन्दिर से चलकर कथा स्थल पर पहुंची। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। जिन्होंने अपने सिर पर कलश उठाये हुए थे। शोभा यात्रा के दौरान पूरा नगर राम नाम से गूंज रहा था। इस मौके पर रमेश झालरिया, सुरेश सिंगला, बलवन्त तायल, सुभाष गोयल, गोवर्धन दास गोयल आदि शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। श्री मद्भागवत प्रचार परिषद डबवाली के प्रवक्ता सुरेश सिंगला ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी नजदीक झालरिया ब्रादर्स में श्री मद् भागवत कथा प्रारम्भ हो गई है। जिसमें शंकरानन्द महाराज अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं। यह कथा 11 सितम्बर तक चलेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें