
सुल्तानपुर लोधी : श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में गुरुद्वारा श्री संत घाट साहिब में ससुराल द्वारा बहू को सिरोपा देकर तलाक के मामले में सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब की टीम ने सुल्तानपुर लोधी दौरा किया और बयान कलमबद्ध किए। गौरतलब है कि गुरुद्वारा श्री संत घाट के ग्रंथी कुलदीप सिंह के पुत्र गुरबीर सिंह की शादी गांव टोडरवाल निवासी सिमरजीत कौर से हुई थी। इसी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में सिमरजीत कौर के ससुरालियों ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उसे सिरोपा देकर उसके साथ अपने परिवार के सारे रिश्ते खत्म करते हुए गुरबीर सिंह से उसका तलाक करवा दिया था। इस बारे में अखबारों में छपी खबरों और गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर प्रताप सिंह की रिपोर्ट को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने इसे गंभीरता से लिया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह तलाक सिमरजीत कौर के पति की गैर मौजूदगी में जबरन लिया गया है। आज एसजीपीसी की जांच कमेटी में शामिल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वरिष्ठ सदस्य बीबी किरणजीत कौर, बीबी भजन कौर डोगरांवाला, जोगिंदर सिंह खालसा और मैनेजर प्रताप सिंह ने तलाक के समय मौजूद सिमरजीत कौर के ससुर कुलदीप सिंह, भाई रणबीर सिंह और संत सुखजीत सिंह सीचेवाल के बयान कलमबद्ध किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें