
नई दिल्ली। देश में वे मोबाइल फोन आज रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे जिनमें अंतर्राष्ट्रीय मोबइल उपकरण पहचान संख्या (आईएमईआई) नंबर नहीं है। सरकार ने मोबाइल फोनों को बंद करने के लिए तीस नवंबर तक का समय दिया है। इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटी (आईएमईआई) नंबर 15 अंक का होता है और इससे सरकारी एजेंसियों को फोन के काल रिकार्ड को पाने में मदद मिलती है। जैसे ही कोई मोबाइल आन होता है उसके विनिर्माता का नाम आदि ब्यौरा मोबाइल सेवा प्रदाता के पास इंद्राज हो जाता है।
आतंकवादियों द्वारा बिना आईएमईआई नबंर वाले मोबाइलों के इस्तेमाल करने पर सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जताई थी। इसके मद्देजनर दूरसंचार विभाग ने मोबाइल कंपनियों से कहा था कि वे तीस नवंबर के बाद उन हैंडसेट पर से काल की अनुमति नहीं दें जिनमें आईएमईआई नंबर नहीं है। समस्या चाइनीज मोबाइल में : भारतीय बाजार में करीब तीन साल पहले चाइनीज मोबाइल ने कदम रखे थे। बिना आईएमआई नबंर वाले हैंडसेट की समस्या चायनीज में ही है। वहां से आरंभ में आयातित किए गए मोबाइलों में या तो यह कोड नंबर थे ही नहीं या फिर हजारों सेट में एक ही कोड नंबर था। हालांकि बाद में चायनीज मोबाइल सेट में यह कोड नंबर आने लग गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें