Young Flame Headline Animator
बुधवार, 4 नवंबर 2009
हुड्डा ने बढ़ाई गन्ने की मिठास
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को हरियाणा के किसानों को वर्ष 2009-10 के लिए गन्ने का देश में अब तक का सर्वाधिक मूल्य देने की घोषणा की है, जो अगेती किस्मों के लिए 185 रुपये प्रति क्विंटल, मध्यम किस्मों के लिए 180 रुपये प्रति क्विंटल तथा पिछेती किस्मों के लिए 175 रुपये प्रति क्विंटल होगा। उन्होंने वर्ष 2010-11 के लिए गन्ने के मूल्य में और अधिक वृद्धि करने की भी घोषणा की और यह मूल्य अगेती, मध्यम एवं पिछेती किस्मों के लिए क्रमश: 210 रुपये, 205 रुपये तथा 200 रुपये प्रति क्विंटल होगा। गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2008-09 की तुलना में वर्ष 2009-10 के लिए गन्ने के मूल्य में 15 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार वर्ष 2010-11 के लिए गन्ने का मूल्य वर्ष 2009-10 की तुलना में 25 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें