डबवाली(सुखपाल) श्री चिन्तपूर्णी सेवा समिती द्वारा वैष्णों माता मंदिर से
धार्मिक यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से भरी दो बसों को रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रेस कल्ब के अध्यक्ष विजय वढेरा, धर्म प्रेमी व इनेलो नेता नरेश मित्तल द्वारा पूजा की रसम अदा की गई। मंदिर के पुजारी केशव शास्त्री द्वारा पूरे धाॢमक अनुष्ठान के साथ मंगल यात्रा की कामना की गई। इस अवसर पर सतपाल कामरा, लाजपत राय बांसल, शिवजी राम, संजीव कुमार, प्रेम मोंगा, ओम प्रकाश सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। समिती के संचालक अशोक कुमार गोयल व विजय बांसल ने बताया की यह यात्रा गुरूद्वारा श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर, दुर्गाणा मंदिर, माता चिन्तापूर्णी, श्री वैष्णों माता गुफा होशियारपुर, देवी तालाब मंदिर जालंधर से होती हुई वापस डबवाली पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें