डबवाली(सुखपाल)- स्थानीय वार्ड नम्बर 17 की भाटी अस्पताल वाली गली में स्थित एक मकान में गैस सिलेण्डर को बदलते समय गैस सिलेण्डर की पिन में आई खराबी के चलते खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार भाटी अस्पताल वाली गली निवासी डॉ. केवल कृष्ण अपने मकान के रसोईघर में गैस सिलेण्डर बदल रहा था कि अचानक सिलेण्डर की पिन अन्दर धंस गई। जिससे सिलेण्डर से गैस रिसने लगी। उन्होंने घबराहट में गैस सिलेण्डर को बाहर गली में निकाल दिया और तुरन्त फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को फोन पर सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा गैस सिलेण्डर की पिन को दुरूस्त करने पर गैस का रिसाव बन्द हुआ तो मौहल्लावासियों व डॉ. केवल कृष्ण के परिजनों ने राहत की सांस ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें