कालांवाली, 2 फरवरी (वर्मा) पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली की ओर से सहारा वेल्फेयर कल्ब कालांवाली द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या वरिरष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कवि
दरबार व सम्मान समारोह करवाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कालांवाली के समाज सेवक राजेंद्र सिंह काका थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी साहित्य सभा सिरसा के अध्यक्ष डा. जी.डी. चौधरी, दमदमा साहिब साहित्य सभा तलबंडी साबो के अध्यक्ष जनकराज जनक, सहारा वेल्फेयर क्लब के सदस्य जंटा सिंह पटवारी, पंजाबी सत्कार सभा सिरसा के अध्यक्ष प्रदीप सचदेवा व पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली के सरंक्षक प्रिंसीपल बीरेवल दास गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। इस कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि स. राजेन्द्र सिंह काका द्वारा वैज्ञानिक ढंग से ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस के बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों व कवियों का स्वागत करते हुए पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली के अध्यक्ष भूपेंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा देने के लिए जारी किए गए नोटिफीकेशन का सभा के इस मंच से हार्दिक स्वागत किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस से प्रदेश में पंजाबी का विकास होगा तथा पंजाबी पढऩे के इच्छुक लोगों को किसी प्रकार की कोई परशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी के विकास के लिए सभी पंजाबियों को एक जुट होकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर पंजाबी सत्कार सभा सिरसा के अध्यक्ष प्रदीप सचदेवा ने प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में पंजाबी भाषा को विधिवत से दूसरी भाषा का दर्जा दिए जाने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस से प्रदेश के पंजाबियों की मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी जिम्मेवारी पूरी कर दी है, अब पंजाबी भाषा को आगे ले जाना पंजाबियों की जिम्मेवारी है। इस मोके पर पंजाबी गायक भुपिंद्र सरां ने एक पंजाबी गीत प्रस्तुत करके कवि दरबार की शुरूआत की। इसके बाद डा. जी.डी. चौधरी, डा. दर्शन सिंह, जनक राज जनक, सुखचैन सिंह भंडारी, दर्शन सिंह च_ा, हरगोबिंद शेखपुरिया, हरबंत सिंह भुल्लर, मा. रेह्लती प्रसाद, दर्शन सिंह भंमे, डा. गुरनाम सिंह खोखर व मा. सुरेंद्रपाल सिंह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके वाह-वाही लूटी। इसके बाद हरदेव सिंह सिद्धु ने अपने उस्ताद गायक लाल चंद यमला जट्ट के अंदाज में गीत पेश करके उनकी याद को ताजा किया। इस के बाद बिल्लू यादव, अजीतपाल जीता, गुरदास सिंह पालना, अजैब जलालआना, हरचरन सिंह गिल, गुरदास जगमालवालिया, प्रदीप सचदेवा, करनैल सिंह सिरसा, अजीत सिंह सिरसा ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर कालांवाली शिक्षा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने एक हिंदी कविता प्रस्तुत की। इस समारोह में प्रवासी पंजाबी लेखक मिंटू बराड़ का विशेष रूप से सम्मान किया गया तथा उनकी गैरहाजिरी में यह सम्मान सहारा क्लब के सदस्यों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों, पत्रकारों व कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मा. सुरेंद्रपाल सिंह ने किया।
इस के बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों व कवियों का स्वागत करते हुए पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली के अध्यक्ष भूपेंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा देने के लिए जारी किए गए नोटिफीकेशन का सभा के इस मंच से हार्दिक स्वागत किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस से प्रदेश में पंजाबी का विकास होगा तथा पंजाबी पढऩे के इच्छुक लोगों को किसी प्रकार की कोई परशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी के विकास के लिए सभी पंजाबियों को एक जुट होकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर पंजाबी सत्कार सभा सिरसा के अध्यक्ष प्रदीप सचदेवा ने प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में पंजाबी भाषा को विधिवत से दूसरी भाषा का दर्जा दिए जाने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस से प्रदेश के पंजाबियों की मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी जिम्मेवारी पूरी कर दी है, अब पंजाबी भाषा को आगे ले जाना पंजाबियों की जिम्मेवारी है। इस मोके पर पंजाबी गायक भुपिंद्र सरां ने एक पंजाबी गीत प्रस्तुत करके कवि दरबार की शुरूआत की। इसके बाद डा. जी.डी. चौधरी, डा. दर्शन सिंह, जनक राज जनक, सुखचैन सिंह भंडारी, दर्शन सिंह च_ा, हरगोबिंद शेखपुरिया, हरबंत सिंह भुल्लर, मा. रेह्लती प्रसाद, दर्शन सिंह भंमे, डा. गुरनाम सिंह खोखर व मा. सुरेंद्रपाल सिंह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके वाह-वाही लूटी। इसके बाद हरदेव सिंह सिद्धु ने अपने उस्ताद गायक लाल चंद यमला जट्ट के अंदाज में गीत पेश करके उनकी याद को ताजा किया। इस के बाद बिल्लू यादव, अजीतपाल जीता, गुरदास सिंह पालना, अजैब जलालआना, हरचरन सिंह गिल, गुरदास जगमालवालिया, प्रदीप सचदेवा, करनैल सिंह सिरसा, अजीत सिंह सिरसा ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर कालांवाली शिक्षा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने एक हिंदी कविता प्रस्तुत की। इस समारोह में प्रवासी पंजाबी लेखक मिंटू बराड़ का विशेष रूप से सम्मान किया गया तथा उनकी गैरहाजिरी में यह सम्मान सहारा क्लब के सदस्यों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों, पत्रकारों व कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मा. सुरेंद्रपाल सिंह ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें