डबवाली-पंजाब के मुख्यमन्त्री स. प्रकाश सिंह बादल के विधान सभा हल्का लम्बी के अन्तर्गत आने वाले गांव मिठड़ी बुद्धगिर में पिछले कई दिनों से हलकाए कुत्तों की भरमार है। जिसके चलते गांववासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के मुख्य समाज सेवी डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि हल्काए कुत्तों ने इस गांव के लगभग एक दर्जन व्यक्तियों का काट कर जख्मी कर दिया है। जो कि अलग-अलग हस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इसकेअलावा हल्काए कुत्तों ने गांव के अन्य तीन दर्जन कुत्तों को भी काट लिया है। इससे उनके भी हलकने की सम्भावना प्रबल बनी हुई है। गांववासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि ऐसे कुत्तों को पकड़ कर आमजन को सुरक्षा प्रदान की जाऐ तथा जो लोग ऐसे कुत्तों के शिकार हुए हैं उनका उचित उपचार करवाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें