डबवाली- डेरा प्रेमियों के द्वारा चलाऐ गऐ सफाई अभियान के तहत उपमण्डल के गांव दिवानखेडा में गलियों की सफाई कर एक नेक कार्य किया है इस सफाई अभियान में गांव के सरपंच राजेन्द्र विश्रोई व डेरा प्रेमी कृष्ण कुमारश् प्रीतम दास, बिमला देवी, लक्ष्मण दास, पोखर दास विश्रोई, जसकरण सिह व गांव के गांववासियों ने बढ-चढ के हिस्सा लिया। गांव के सरपंच राजेन्द्र विश्रोई ने बताया कि डेरा प्रमियों ने पुरे गांव की सफाई कर एक नेक कार्य किया जिससे गांव की महिलाऔ व पुरूषों को अपने गांव कों साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया है। जिला सिरसा से आए नगरपालिक कर्मचारियों ने इस नेक कार्य की प्रशन्सा की है। गांव की महिलाऔ व पुरूषों ने गांव के सरपंच राजेन्द्र विश्रोई को यह विश्वास दिलवाया है कि वह अपने गांव को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करेगें।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 19 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें