ऐलनाबाद उपचुनावों में इनेलो प्रत्याशी अभयसिंह चौटाला की जीत पर क्षेत्र की जनता का आभार जताने के लिए रविवार को बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने दड़बा क्षेत्र से अपना दौरा शुरु किया और शाम करीब 4 बजे स्थानीय अनाजमंडी व चौ. देवीलाल चौक में पहुंचे। उनके साथ विधायक अभयसिंह चौटाला, डबवाली के विधायक अजयसिंह चौटाला, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, पूर्व विधायक भागीराम, पवन बेनीवाल सहित अन्य कई नेता भी उपस्थित थे। संजय दत्त सहित सभी नेतागण एक शीशा बंद बस नुमा रथ में सवार थे। जिसकी छत्त पर खड़े होकर उन्होंने जनता का आभार जताया। संजय दत्त को देखने सैंकड़ों की संख्या में लोग उमड़े। वे जहां-जहां से गुजरे सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग सड़क के दोनो ओर आ जुटे। संजय दत्त ने अपने संबोधन में कहा कि चुनावों से पूर्व उन्होंने क्षेत्र की जनता से अभयसिंह चौटाला को जिताने का आह्वान किया था। ऐलनाबाद क्षेत्र की जनता ने उनकी बात को मानकर अभयसिंह चौटाला को अपना जनप्रतिनिधि चुना है। जिसके लिए पूरे क्षेत्रवासी बधाई एवं आभार के पात्र हंै। उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार से से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं तथा वे तथा अभयसिंह चौटाला दोनों आपस में भाई के समान हैं। चुनावों से पूर्व उन्होंने लोगों से वादा किया था कि वे अभयसिंह की जीत के बाद क्षेत्र की जनता का आभार जताने आएंगे। इसलिए आज उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है। संजय दत्त ने उम्मीद जताई की अभयसिंह ऐलनाबाद क्षेत्र की प्रत्येक छोटी-बड़ी जनसमस्या को दूर करेंगे। उन्होंने लोगों से एक बार पुन: आह्वान किया कि वे हर बार चुनावों में अभयसिंह चौटाला को जिताएं। संजय दत्त ने लोगों की मांग पर कई फिल्मी डायलॉग भी सुनाए जिस पर उपस्थित लोगों की भीड़ ने खूब तालियां बजाई। उन्होंने फिल्मी अंदाज में लोगों से कहा कि अब 'यहां के लोग मुन्नाभाई हैं और वे स्वयं सर्किटÓ। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व कांग्रेस की ओर से जो बहुरूपिये नेता यहां लोगों को झूठे आश्वासन देने आए थे वे अब भाग चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें