डबवाली- स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एमएल कालड़ा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 37 वर्षों की अथक सेवा के पश्चात बीते दिवस सेवानिवृत हुए। महाविद्यालय के गेस्ट फैकल्टी एवं नान टीचिंग स्टॉफ द्वारा उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टॉफ की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा उनके साथ बिताए गए लम्हों को सभी ने याद किया तथा उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। तत्पश्चात स्थानीय चेतक रोड़ स्थित अन्नपूर्णा रिसोर्ट में उनके सम्मान में प्रीतिभोज भी आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती कालड़ा, प्राध्यापिका शन्नों आर्य, प्राध्यापिका अंजली सचदेवा, नमिता जिन्दल, प्राध्यापिका अन्जू बांसल, प्रदीप बिश्रोई, रणवीर यादव, सुरेन्द्र पाल, राजेन्द्र, राजपाल सैनी, यशपाल, जिले सिंह, राकेश सेठी, हरीश सेठी, पिन्द्र एवं सावन आदि सहित अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 2 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें