डबवाली- स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आज कल गहमागहमी का माहौल है। महाविद्यालय के प्रांगण में मानो नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ का सैलाब उमड़ आया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन गर्ग ने बताया कि जो कोई भी छात्र-छात्रा महाविद्यालय में दाखिला लेना चाहती/चाहते हैं। वह किसी भी कार्यदिवस में आकर महाविद्यालय से परिचायिका (प्रॉस्पैक्ट्स) ले कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के लिए परिचायिका का मूल्य 60 रूपये है। जबकि एससी व बीसी श्रेणी के लिए परिचायिका का मूल्य मात्र 15 रूपये निर्धारित किया गया है। श्री गर्ग के अनुसार दाखिलेे की अन्तिम तिथि 30 जून है तथा प्रथम सूची की घोषणा आगामी माह की 5 तारीख को कर दी जाऐगी। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 525 छात्र - छात्राओं ने बी. ए. प्रथम, बी. कॉम प्रथम व बी. एस. सी. प्रथम मैडिकल/नॉन मैडिकल कक्षाओं में प्रवेश लिया। महाविद्यालय को पुराने सिविल हस्पताल के भवन में शुरू किया गया था तथा नए भवन हेतु सरकार द्वारा डबवाली गांव स्थित कालांवाली सड़क पर भूमि अधिग्रहण कर ली गई। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में आधुनिक ढंग से निर्मित रसायन, भौतिकी, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र विषयों की तथा बी. कॉम प्रथम के लिए कम्प्यूटर की प्रयोगशालाऐं स्थापित की गई हैं। महाविद्यालय में आधुनिक मशीनों से भव्य जिमनेजियम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विद्याॢथयों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, एन. एस.एस. आदि की समुचित व्यवस्था है। हरियाणा सरकार द्वारा महाविद्यालय में विद्याॢथयों के लिए हर सम्भावित सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें