डबवाली- स्थानीय जीटी रोड़ के दुकानदारों द्वारा बाढ़ पीडि़त परिवारों के लिए तन-मन-धन से किए गए सहयोग के लिए उन सभी का आभार व्यक्त करने हेतु बीती सायं जीवन नगर से नामधारी ठाकुर दलीप सिंह जीटी रोड़ स्थित चौधरी गुलाब सिंह के शौ-रूम पर पहुंचे। नामधारी ठाकुर दलीप सिंह के डबवाली पहुंचने पर जीटी रोड़ ऐसोसिऐशन के पदाधिकारियों तथा सभी दुकानदारों ने भव्य अभिनन्दन किया। तत्पश्चात नामधारी ठाकुर दलीप सिंह ने बाढ़ पीडि़तों की निस्वार्थ सेवा तथा टूटे हुए तटबन्धों को पाटने के लिए उनके द्वारा किए गए श्रमदान के लिए सभी का हाॢदक आभार जताया तथा सभी को आशीर्वाद स्वरूप एक-एक भजनमाला तथा सतगुरू जगजीत सिंह जी का स्वरूप (चित्र) भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा दरिया सिंह नामधारी के सुपुत्र मुकद्दर सिंह उर्फ काजू द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की तथा कहा कि जीवननगर इलाके के लोग उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखेंगे। तदोपरान्त जीटी रोड़ ऐसोसिऐशन के पदाधिकारियों तथा वहां उपस्थित दुकानदारों ने नामधारी बाबा ठाकुर दलीप सिंह जी के जयघोष लगाए तथा उनको ऐसोसिऐशन की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सुखमन्द्र सिंह प्रधान विश्वकर्मा मन्दिर, धन्ना सिंह, काला जापानी, गुरजीत सिंह पार्षद, महावीर सहारण, बहादर सिंह कूका, आरके नीना, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 27 जुलाई 2010
बाढ़ पीडि़तों की निस्वार्थ सेवा के लिए आभार जताया
लेबल:
डबवाली समाचार,
नामधारी,
dabwali news,
namdhari
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें