डबवाली- कला, साहित्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद एवं समाजसेवा में अग्रणी संस्था वरच्युस कल्ब इण्डिया (रजि.) द्वारा आगामी 23 सितम्बर को स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उत्तर क्षेत्रिय सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सौजन्य से राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश, मनीपुर, जम्मू-कश्मीर पंजाब के लगभग 125 कलाकार अपने-अपने राज्यों की संस्कृति और सभ्यता के प्रचार-प्रसार हेतु लोक नृत्यों का अनूठा संगम लेकर वरच्युस कल्ब के कार्यक्रम लोक उत्सव में शहर की धरा पर दर्शकों के रूबरू होंगे। इस खुले निमन्त्रण के दौरान सूफी लोक गायन भी प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में कलाकारों के रहने व मंच की सज्जा एवं दर्शकों के बैठने की व्यवस्था के लिए वरच्युस परिवार तैयारियों में जुट गया है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 14 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें