डबवाली- शहर के प्रोपर्टी डीलर मंगलवार प्रात: अपनी मांगों को लेकर सिरसा में उपायुक्त सी.जी. रजिनीकांथन से मिले व अपनी समस्यों के बारे में अवगत करवाया। प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलदेव सिंह मांगेआना तथा राजकुमार, अशोक कुमार ग्रोवर, सरूप गुप्ता, राजेश कुमार, रोशन लाल, जग्गा सिंह, राजा सिंह, सरवजीत सिंह, कुलवन्त सिंह, दर्शन लाल, गरीश कुमार वधवा ने उपायुक्त महोदय को शहर में पिछले काफी अरसों से प्लाटों व मकानों की बंद पड़ी रजिस्ट्रियों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि शहर में नगरपालिका की हद में अपने वाले प्लाटों व मकानों की रजिस्ट्रीया काफी लम्बे अरसे से नहीं हो पा रही है जिसके लिए शहरवासी 1960 से नगरपालिका को हाऊस टैक्स अदा करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई डबवाली खसरा नं 478, 479, 480 कोर्ट कम्पलैक्स के साथ लगती रेलवे लाईन की 60 फुट चौड़ी सड़क पर जिसमें मकान व दुकानें बनी हुई हैं तथा खसरा नं 1088 रामनगर कॉलोनी, अग्रिकांड स्मारक के पीछे सिटी मॉडल स्कूल के समीप जिसमें सड़के बनीं हुई है व सीधी लाईन भी डाली जा रही है। उनकी भी रजिस्ट्रियों नही की जा रही है इसी तरह कई ओर एरिया है जिनकी रजिस्ट्रियां नहीं की जा रही। एसोसिएशन के प्रधान बलदेव मांगेआना ने बताया कि उपायुक्त रजिनीकांथन ने उन्हें बन्द की रजिस्ट्रियां शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 26 अक्टूबर 2010
शहर के प्रोपर्टी डीलर अपनी मांगों को लेकर सिरसा में उपायुक्त से मिले
लेबल:
डबवाली समाचार,
प्रोपर्टी डीलर,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें