सिरसा में हुई 86,527 एमटी की खरीद
चंडीगढ़, 18 नवम्बर। हरियाणा की विभिन्न मंडियों में कल तक हुई कुल 34.38 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक में से अब तक 23.72 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान छह सरकारी खरीद एजेंन्सियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शेष 10.66 लाख मीट्रिक टन धान मिल मालिकों या व्यापारियों द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 8.85 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जबकि हैफेड ने 8.78 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की। कृषि उद्योग निगम ने 2.73 लाख मीट्रिक टन, कॉन्फैड ने 1.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भण्डारण निगम ने 1.42 लाख मीट्रिक टन और भारतीय खाद्य निगम ने 30,220 मीट्रिक टन धान की खरीद की। उन्होंनेे कहा कि धान की आवक में जिला करनाल 5.91 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान आवक के साथ प्रदेश में अग्रणी है, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 5.90 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई। जिला फतेहाबाद 4.85 लाख मीट्रिक टन धान आवक के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि जिला कैथल 4.44 लाख मीट्रिक टन धान आवक के साथ चौथे स्थान पर है। जिला अम्बाला में 3.75 लाख मीट्रिक टन, यमुनानगर में 2.47 लाख मीट्रिक टन, जींद में 2.37 लाख मीट्रिक टन, पानीपत में 1.31 लाख मीट्रिक टन, सिरसा में 86,527 मीट्रिक टन, पलवल में 70,928 मीट्रिक टन और पंचकूला में 53,190 मीट्रिक टन,सोनीपत में 94,012मीट्रिक टन, हिसार में 19,367मीट्रिक टन, मेवात में 2,461 मीट्रिक टन,रोहतक में 1,439 मीट्रिक टन और फरीदाबाद में 7,277 मीट्रिक टन धान की आवक हुई।
उन्होंने कहा कि मंडियों में हुई कुल 1.06 लाख मीट्रिक टन से अधिक बाजरे की आवक में से खरीद एजेंसियों ने 71,413 मीट्रिक टन बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की। शेष 35,384 मीट्रिक टन बाजरा डीलरों द्वारा खरीदा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें