डबवाली-उपमण्डल के गांव गंगा में उस वक्त बवाल मच गया। जब किसी शरारती तत्त्वों द्वारा वीरवार प्रात: भगवान बाल्मीकि मन्दिर में स्थापित बाल्मीकि महाराज जी के ग्रन्थ के समीप शराब, मिट्टी का तेल छिड़क दिया तथा अण्डे आदि फेंक दिए। जिससे बाल्मीकि समाज के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। बाल्मीकि समाज के लोगों ने आज मन्दिर के प्रांगण में पुलिस प्रशासन व हुड्डा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मन्दिर के प्रांगण में प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय बाल्मीकि न्याय मंच के जिलाध्यक्ष दविन्द्र कुमार उर्फ डिम्पल ने बताया कि मन्दिर के समीप शराब की ब्रांच चलाने वाले राजू उर्फ लम्बू पुत्र गुरदित्ता राम को मन्दिर के समीप शराब का ठेका न चलाने के लिए कई बार कहा गया है और इसकी शिकायत गांव की पंचायत के समक्ष भी की गई है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं की गई। राष्ट्रीय बाल्मीकि न्याय मंच के जिलाध्यक्ष ने यह सीधा आरोप लगाया है कि मन्दिर में यह घिनौना कार्य राजू उर्फ लम्बू पुत्र गुरादित्ता राम ने किया है। उन्होंने गोरीवाला पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि घृनित कार्य में संलिप्त आरोपी पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे तभी मौका पर पहुंचे बाल्मीकि समाज के अखिल भारतीय बाल्मीकि न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार गोगा, राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार चावडिय़ा, गोपाल बिट्टू तथा प्रदेश उपाध्यक्ष औम प्रकाश बाल्मीकि ने बताया कि बाल्मीकि मन्दिर में ऐसा घिनौना कार्य किया गया है। वह निन्दनीय है तथा जिस किसी ने भी यह कार्य किया है उसे सजा मिलनी चाहिए। जिस पर मन्दिर में शराब, मिट्टी का तेल छिड़कने तथा अण्डे फेंकने का आरोप लगाया जा रहा है। वह भी बाल्मीकि समाज से सम्बन्धित है। बाल्मीकि समाज के राजू उर्फ लम्बू तथा उसके पिता गुरदित्ता राम ने बताया कि जब से यह मन्दिर बना है तब से वह इसकी सेवा करता आ रहा है। वह कभी भी ऐसा घिनौना कार्य नहीं कर सकता तथा वह मन्दिर के समीप स्थित अपनी शराब की ब्रांच भी बन्द कर देगा। गांव के सरपंच व पंचायत सदस्यों ने गुरदित्ता राम को निर्दोष बताया है। बाल्मीकि समाज के लोग तथा गांव गांव की पंचायत दोनो पक्षों को लेकर गोरीवाला पुलिस चौकी में पहुंची। दोनो पक्षों के बीच समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। गोरीवाला पुलिस चौकी ईंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि दोनो को यहां बुलाया गया है अगर दोनो पक्षों में कोई समझौता नहीं होता तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाऐगी।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 12 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें