डबवाली-विधायक अजय सिंह चौटाला चीन यात्रा उपरान्त तेजाखेड़ा फार्म हाऊस पर पहुंचे। उनके नेतृत्व में एशियाई खेलों में भारत के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें बधाई देने हेतु इनेलो कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर डॉ. गिरधारी लाल, गुरजीत सिंह पार्षद, टेक चन्द छाबड़ा पार्षद, बलदेव भीटीवाला, महावीर सहारण, गिरधारी बिस्सु, देवकरण डूडी बनवाला, श्योकरण जण्डवाला, काला जापानी, दर्शन मान, लवली मैहता पार्षद, धूनी दास, दर्शन मोंगा सहित अनेक इनेलो पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस अवसर पर जन शिकायतें सुनी व उनका मौके पर निराकरण किया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 4 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें