डबवाली- स्थानीय न्यू बस स्टैंड के समीप एक ट्रक चालक द्वारा आगे जा रही रेहड़ी को टक्कर मारकर रेहड़ी चालक को कुचलते हुए सड़क पर बने डिवाईडर पर चढ़ गया। जिससे रेहड़ी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय राजकीय हस्पताल में ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार रेहड़ी चालक 50 वर्षीय प्रताप चन्द्र पुत्र भगवती प्रसाद निवासी वार्ड नम्बर 11 ने बताया कि वह रेहड़ी पर बिस्कुट बेचने का कार्य करता है। जब वह बीती देर सायं अपने घर जा रहा था तो पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। और ट्रक के पिछले दोनों टायर उसकी टांगों पर चढ़ गए। जिससे उसकी दोनों टांगे बुरी तरह जख्मी हो गई तथा मौका पर से ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर वहां से फरार हो गया तभी वहां पर खड़े राहगीरों ने उसे तुरन्त उपचार हेतु राजकीय हस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉ. भादू ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा के लिए रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही घायल प्रताप के परिजन सिविल हस्पताल पहुंच गए और उसे बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली ले गए।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 5 जून 2010
ट्रक चालक ने टक्कर मारकर रेहड़ी चालक को कुचला,गम्भीर रूप से घायल
लेबल:
ट्रक चालक,
डबवाली समाचार,
बस स्टैंड,
रेहड़ी,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें