डबवाली-पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्त्वाधान में स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित मैहता धर्मशाला में आयोजित पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ कृष्ण वर्मा एडवोकेट ने प्रात: 5 बजे ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात पवित्र वाणी ओ३म् तथा गायत्री महामन्त्र के उच्चारण के साथ योग शिक्षक वियोगी हरि ने प्राणायाम का अभ्यास शुरू करवाया। इस अवसर पर उपस्थित योग साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन का उद्देश्य हर घर में योग दीप जलाना है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अगर योग की शरण में चला जाए तो देह रोगालय नहीं बल्कि देवालय बन जाए। श्वास ही प्राण हैं और श्वासों को विधिवत ढंग से लेना ही प्राणायाम है। प्रात: साढ़े 6 बजे तक चले इस शिविर में उन्होंने प्राणायाम के अलावा सूक्ष्म व्ययाम व योगासनों का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर समिति द्वारा मैहता धर्मशाला की प्रबन्ध समिति का शिविर हेतु स्थान उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया गया। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिविर में लगभग 50 पुरूष व महिला साधकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। हास्यासन के ठहाकों से शिविर का समापन हुआ।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 15 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें