डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पथराला के समीप ट्रैक्टर-ट्राली व कार की टक्कर में पांच लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बठिण्डा निवासी नछत्तर सिंह, हरदीप सिंह, साहिल सिंह तथा कार चालक अमनदीप सिंह, गगन कुमार अपनी इण्डिका कार में बुधवार प्रात: दिल्ली से बठिण्डा जा रहे थे कि अचानक आगे लकड़ी से भरी ट्राली से टक्कर हो गई। जिसके फलस्वरूप उक्त पांचों व्यक्ति घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व संस्था के सदस्यों व ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बठिण्डा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर नछत्तर सिंह व हरदीप सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना रैफर कर दिया। उधर चौटाला रोड़ पर उपमण्डल के गांव शेरगढ़ के समीप प्रात: साढ़े 6 बजे के करीब हुए एक अन्य सड़क हादसे में कार सवार एक दम्पत्ति घायल हो गया। जिन्हें हरियाणा रोडवेज के बस चालक तथा परिचालक ने स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार सुरजीत ङ्क्षसह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बठिण्डा अपनी पत्नी निर्मल के साथ कार द्वारा बठिण्डा जा रहा था कि अकस्मात कार अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। जिसके फलस्वरूप दोनों पति पत्नी घायल हो गए। सूचना मिलते ही उनके परिजन हस्पताल परिसर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात वह उन्हें अपने साथ बठिण्डा ले गए।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 22 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें