डबवाली,- में बीपीएल सर्वे में जुटी साक्षरता मिशन टीम के नशे में धुत कर्मचारी के कारण वार्ड 14 में बवाल खड़ा हो गया। लाल परी के नशे चूर बदतमीज हुए उक्त कर्मचारी की जनता ने तो अच्छी खातिरदारी की ही, उसे हवालात के दर्शन भी हो गये और नौकरी से तो हाथ धोना ही पड़ा पुलिस और नगर पार्षद से माफी मांग कर पीछा छुड़वाया। शहर में बीपीएल के सर्वे का कार्यभार साक्षरता मिशन को सौंपा हुआ है। 17 जून से जारी इस सर्वे में मिशन के सचिव सुखविंद्र सिंह ने पांच कर्मचारियों सर्वे के दौरान फोटोग्राफी का कार्य सौंपा हुआ था। आज इसी कार्यक्रम में वार्ड 11, 12, 13, 14 व 15 का सर्वे किया जाना था। वार्ड 14 में सर्वे और फोटोग्राफी का कार्य कर रहे दारा सिंह वहां नशे में धुत्त होकर पहुंच गए और पहले मीना बाजार में निरंजन सचदेवा के घर पर बदतमीजी करने लगे। इसी दौरान राशन डिपो संचालक जसवंत सिंह वहां पहुंचे और समझा बुझा कर मामला शांत करवा वहां से नगर पार्षद विनोद बांसल के घर के पास ले आया। शराब के नशे में धुत दारा सिंह पार्षद की गैर मौजूदगी में उसके घर में घुसा और आंगन में कई चक्कर लगा कर बैठक में पड़े सोफे पर लेट गया। सूचना मिलने पर नगर पार्षद घर पर पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और उसे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी के पास ले गए। इसके बाद दारा सिंह को थाना शहर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर साक्षरता मिशन के सचिव सुखविंद्र सिंह पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दारा सिंह को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया गया है।सुखविंद्र सिंह के बीच बचाव के उपरांत दारा सिंह ने पुलिस और नगर पार्षद से माफी मांग कर इस विवाद से अपना पीछा छुडवाया।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 21 जून 2011
नशे में धुत्त होकर पहुंचा बीपीएल सर्वे करने वार्ड 14 के निवासियों ने जमकर की धुनाई
नौकरी से किया बर्खास्त, भेजा जेल
लेबल:
dabwali news,
haryana govt
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें