डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय जीटी रोड पर स्थित यूको बैंक में उस समय बवाल मच गया जब बैंक का दफतरी व सफाई कर्मचारी आपस में भिड़ पड़े। दोनों कर्मचारियों में जमकर लात-घूसे चले। तभी बैंक के अन्य कर्मचारियों ने दोनेां को छुड़वाया। प्राप्त जानकारी अनुसार यूको बैंक के दफतरी स्वर्ण सिंह बठिंडा निवासी ने बताया कि वह बैंक में बने एक कमरे अपने कार्य में व्यस्त था तो उसके कमरे में सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश आया और बिना बात के गाली-गलौच करने लगा। जब उसने इसका एतराज किया तो सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश ने मारपीट शुरू कर दी। उधर, सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश ने बताया कि वह बैंक में सफाई कर रहा था कि मेज पर कुछ कागज गिरे पड़े थे जब उसने दफतरी बाबू स्वर्ण सिंह से पूछा तो उसने उससे बिना बात के गाली-गलौक कियाऔर उससे मारपीट की बैंक अधिकारी ने दोनों को समझा कर मामला शांत करवा दिया।Young Flame Headline Animator
बुधवार, 29 जून 2011
बैंक में हुआ हंगामा
डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय जीटी रोड पर स्थित यूको बैंक में उस समय बवाल मच गया जब बैंक का दफतरी व सफाई कर्मचारी आपस में भिड़ पड़े। दोनों कर्मचारियों में जमकर लात-घूसे चले। तभी बैंक के अन्य कर्मचारियों ने दोनेां को छुड़वाया। प्राप्त जानकारी अनुसार यूको बैंक के दफतरी स्वर्ण सिंह बठिंडा निवासी ने बताया कि वह बैंक में बने एक कमरे अपने कार्य में व्यस्त था तो उसके कमरे में सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश आया और बिना बात के गाली-गलौच करने लगा। जब उसने इसका एतराज किया तो सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश ने मारपीट शुरू कर दी। उधर, सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश ने बताया कि वह बैंक में सफाई कर रहा था कि मेज पर कुछ कागज गिरे पड़े थे जब उसने दफतरी बाबू स्वर्ण सिंह से पूछा तो उसने उससे बिना बात के गाली-गलौक कियाऔर उससे मारपीट की बैंक अधिकारी ने दोनों को समझा कर मामला शांत करवा दिया।
लेबल:
dabwali news,
UCO bank
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें