डबवाली (यंग फ्लेम) इनेलो द्वारा शुरू किए गए जन जागरण अभियान के तहत ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला डबवाली हलके के गांवों का चार दिवसीय दौरा करेंगे। यह दौरा 3 जून से शुरू होगा और 6 जून तक जारी रहेगा। श्री चौटाला 3 जून को अबूबशहर से अपने दौरे की शुरूआत करेंगे व इसके बाद जोतांवाली, लोहगढ़, सक्ताखेड़ा, राजपुरा माजरा, गोबिंदगढ़, लखुआना, गिदडख़ेड़ा, लंबी, मोडी, गंगा, कालुआना, जंडवाला बिश्रोईया, भारूखेड़ा व आसाखेड़ा होते हुए गांव सुकेराखेड़ा में दौरे का समापन करेंगे। इसके उपरांत 4 जून को दीवानखेड़ा से श्री चौटाला का दौरा शुरू होगा व खुईयांमलकाना, मिठड़ी, पन्नीवाला रूलदू, पाना, मांगेआना, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फुल्लो, च_ा, तिगड़ी, खोखर, नोरंग, हस्सू व असीर गांवों में होते हुए गांव जगमालवाली में दौरे का समापन करेंगे। इसी प्रकार अभय सिंह चौटाला 5 व 6 जून को भी डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में जाएंगे। अभय सिंह चौटाला विभिन्न गांवों में लोगों से रूबरू होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलेंगे। श्री चौटाला कांग्रेस राज में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई, पैट्रोल, डीजल की बढ़ाई जा रही कीमतें, बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 2 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें