डबवाली (यंग फ्लेम) व्यापारी सम्मेलन की लाज इनेलो कैडर ने कुछ हद तक रख दी हालांकि व्यापारी तबका कार्यक्रम से पूरी तरह से नदारद था। बहुप्रचारित इस कार्यक्रम के लिए शहर में दो हजार के करीब निमंत्रण पत्र बांटे गए थे बावजूद इसके शहर का व्यापारी वर्ग कार्यक्रम में नहीं आया। आयोजकों को शायद यह अहसास था कि शहर का व्यापारी वर्ग उनके कहने से कार्यक्रम में आने वाला नहीं है इसलिए छोटी सी जगह का चयन किया गया व केवल 162 कुर्सियां ही लगाई गई। उन पर भी अधिकांश वे इनेलो कार्यकर्ता बैठे थे जिनका व्यापारी गतिविधियों से कोई लेना -देना नहीं है। रही-सही कसर प्रतिभोज के अवसर पर पूरी हो गई। यहां तक की पत्रकारों व इनेलो के वरिष्ठ कहे जाने वाले नेतागणों को भी केवल दाल-सब्जी पर ही गुजारा करना पड़ा। इस घटनाक्रम की आज शहर में खुब चर्चा रही तथा इनेलो के उन पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह भी लग गया जो इस सममेलन की जोरदार सफलता के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे तथा इनेलो की छवी इस घटनाक्रम से कुल मिलाकर धूमिल ही हुई है।
26 हजार का कर्ज लेकर पैछा होगा एक बच्चा-चौटाला
डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा सरकार 52 हजार करोड़ रूपए की कर्जदार है अब जो भी बच्चा पैदा होगा वह अपने ऊपर 26 हजार रूपए तक का कर्ज का बोझ लेकर इस दुनिया में आएगा यह बात इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने स्थानीय वैष्णो माता मंदिर में व्यापारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को झूठे वायदों से बरगलाकर सत्ता हासिल कि है अब प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है और आने वाले विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को घर का रास्ता दिखा देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। हर तरफ चोरी-चकारी, लूटपाट, नशाखोरी, जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी है। श्री चौटाला ने बाबा रामदेव के लिए बोलते हुए कहा कि अगर बाबा रामदेव इतने बूरे थे तो केंद्र सरकार के मंत्री उनसे मिलने एयरपोर्ट पर क्यों गए और उनसे बातचीत क्यों की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार देश में भ्रष्टाचार खत्म कर व काला धन वापिस लाने की मांग करने वाले अन्ना हजारे व बाबा रामदेव की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने अपने संबोधन में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश में व्यापार पूरी तरह से ठप हो कर रह गया है एक और जहां कानून व्यवस्था की बेहद खराब स्थिति है वहीं गलत नीतियों के चलते खजाना खाली हो चुका है तथा रोज-रोज नए टैक्स थौप कर व्यापारी वर्ग के लिए जीना दूभर करके रख दिया है। व्यापार से संबंधित किसी भी प्रकार की रियात वर्तमान कांग्रेस सरकार नहीं दे पाई है दूसरी और महंगाई बेलगाम होती जा रही है पैट्रोलियम पदार्थों के दाम बार-बार बढ़ाये जा रहे है। श्री चौटाला ने इनेलो सरकार बनने पर फार्म-38 समाप्त करने व एक लाख रूपए तक कर्ज माफ करने की घोषणा भी की। श्री चौटाला प्रदेश भर में व्यापारी सम्मेलन करके व्यपारी वर्ग की समस्याओं से रूबरू हो रहे है। इस कड़ी में यह उनका 18वां सम्मेलन था। प्रदेश की राजनीति के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिसार संसदीय उपचुनाव में इनेलो कि जीत यकीनी है तथा इस नतीजे के बाद प्रदेश की राजनीति में भगदड़ मच जाएगी व हरियाणा प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं इनेलो व्यापार सैल प्रभारी सुभाष गोयल, जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. सीताराम, इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, इनेलो व्यापार सैल प्रभारी रमेश मेहता, राधेराम गोदारा व महावीर सहारण, आरएसस चौधरी, डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, केके सेठी, रणवीर सिंह राणा व अन्य इनेलो नेताओं ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें