डबवाली-गांव बिज्जूवाली के बस स्टैंड पर आज सुबह 8 बजेे हरियाणा रोडवेज की बस में चैंकिग के दौरान स्कूली छात्रों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया गया। जानकारी अनुसार डबवाली से सिरसा वाया बिज्जूवाली-जीवननगर होकर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस पर हर रोज स्कूली छात्र बिना टिकट लिए सफर करते हैं, जिसको देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा अधिकारियों को भेज कर उन छात्रों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। परिणाम भी अधिकारियों के सामने आया काफी संख्या में स्कूली छात्र बगैर टिकट लिए सफर कर रहे थे, जिन पर जुर्माना लगाया गया। हरियाणा रोडवेज के बस चालक व परिचालक ने बताया कि हर रोज सैकड़ों छात्र बस में आते जब उनसे टिकट लेने के लिए कहा जाता है तो छात्र उनके साथ गाली-गलौच करने को आ जाते हैं और कभी-कभी तो ये छात्र उनकी बस को बीच रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट तो करते ही है साथ ही बस की भी तोड़-फोड़ कर देते हैं और कई बार तो छात्रों को रोकने के बावजूद भी जबरदस्ती छात्र बस की छत पर बैठ कर यात्रा करते हैं, जिसका नतीजा भुगतना पड़ता बाद में परिवहन विभाग के कर्मचारियों को। उनका कहना है कि ऐसे छात्रों पर परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर चैकिंग करवाकर कानूनी कार्यवाही व जुर्माना लगाना चाहिए ताकि बस चालक व परिचालकों के अलावा सरकार को नुकसान का सामना ना करना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें