डबवाली (यंग फ्लेम) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नवगठित समाजसेवी संस्था सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन ने नगर सुधार मंडल पार्क में वन महोत्सव मनाया। इ
स अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व शहर कांग्रेस डबवाली के पूर्व अध्यक्ष श्री नवरतन बांसल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिन्होने पार्क में पौधा लगाकर फांऊडेशन के समाजसेवी कार्यों की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री नवरतन बांसल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी व डबवाली नगर सुधार मंडल के संस्थापक चेयरमैन स्व: सरदार गुरदेव सिंह द्वारा शहर के विकास में डाले योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन देश, समाज व शहर को समर्पित रहा और वह अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक समाज कार्यां में जुटे रहे। उन्होने श्री शांत के नाम से गठित सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन के सराहनीय कदम बताते हुए उम्मीद जताई कि यह संस्था स्व: श्री शांत के अधूरे कार्यों को पूरे करते हुऐ समाजसेवा व शहर के विकास में अपना भरपूर योगदान डालेगी। सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन के संयोजक इकबाल सिंह शांत ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में गठित यहां यह फांऊडेशन समाजसेवा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं निभाऐगा, वहीं उनके पिता स्व: सरदार गुरदेव सिंह शांत की सोच के अनुरूप शहर के सुदृढ़ व बहुपक्षीय विकास के लिए जल्दी ही में आम जनता के सहयोग से एक लोक लहर चलाई जावेगी।
स अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व शहर कांग्रेस डबवाली के पूर्व अध्यक्ष श्री नवरतन बांसल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिन्होने पार्क में पौधा लगाकर फांऊडेशन के समाजसेवी कार्यों की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री नवरतन बांसल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी व डबवाली नगर सुधार मंडल के संस्थापक चेयरमैन स्व: सरदार गुरदेव सिंह द्वारा शहर के विकास में डाले योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन देश, समाज व शहर को समर्पित रहा और वह अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक समाज कार्यां में जुटे रहे। उन्होने श्री शांत के नाम से गठित सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन के सराहनीय कदम बताते हुए उम्मीद जताई कि यह संस्था स्व: श्री शांत के अधूरे कार्यों को पूरे करते हुऐ समाजसेवा व शहर के विकास में अपना भरपूर योगदान डालेगी। सरदार गुरदेव सिंह शांत फांऊडेशन के संयोजक इकबाल सिंह शांत ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में गठित यहां यह फांऊडेशन समाजसेवा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं निभाऐगा, वहीं उनके पिता स्व: सरदार गुरदेव सिंह शांत की सोच के अनुरूप शहर के सुदृढ़ व बहुपक्षीय विकास के लिए जल्दी ही में आम जनता के सहयोग से एक लोक लहर चलाई जावेगी।
उन्होने घोषणा की कि फांऊडेशन द्वारा आगामी दिसंबर माह में विश्व स्त्तरीय समाजसेवी संस्था रोको कैंसर के सहयोग से डबवाली में एक कैंसर चैकअप का एक विशाल कैंप लगाया जाऐगा। जिसमें महिलाओं के स्तन कैंसर की निशुल्क जांच की जावेगी। इस अवसर मौजूद शहर की विभिन्न प्रमुख शख्सीयतों के इलावा स्व: सरदार गुरदेव सिंह शांत की बहन मूर्ति देवी ने भी पौधा लगाकर आजादी की वर्षगांठ मनाई। जिनमें वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद व विजय वढ़ेरा, डबवाली प्रैस क्लब के अध्यक्ष राजीव वढ़ेरा, हरियाणा पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष वासदेव मेहता, अखिल भारतीय बावरीया समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर सिंह देसूजोधा, युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरिंदर सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू राम प्रजापत, मैडीकल प्रैक्टीशनर ऐसोसिऐशन मुक्तसर के अध्यक्ष डा: मनजिंदर सिंह सरां, प्रसिद्व रंगकर्मी संजीव शाद, अध्यापक नेता शीशपाल, जसविंदर सिंह भाटी, जतिंदर सिंह सूर्या, कुलदीप सिंह हैप्पी सूर्या, सर्वजीत सिंह राजा, राजिंद्र मिड्डा, सावन वाल्मीक, युवदीप शांत व शुभदीप शांत भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें