जगसीर सिंह मांगेआना शुरूआती दौर में बढ़त की ओर
डबवाली (यंग फ्लेम) शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतु प्रचार धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगा है हालांकि अभी तक एक माह का समय चुनाव में है। एसजीपीसी प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना जिन्हें इनेलो का समर्थन प्राप्त है, शुरूआती बढ़त

हासिल करते जा रहे है इनेलो यहां संगठनात्मक रूप से बेहत मजबूत मानी जा रही है तथा इनेलो कैडर ने जगसीर सिंह मांगेआना की प्रचार मुहिम को पूरी तरह से संभाल लिया है इसी कड़ी में गुरजीत सिंह पार्षद, महावीर सहारण व गुरचरण सिंह नंबरदार के नेतृत्व में जीटी रोड क्षेत्र में गहन जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर साधु सिंह गिल रिटायर्ड ईटीओ, मा. अजमेर सिंह, हरचरण सिंह बराड़, धन्ना सिंह, प्रेम कटारिया, मा. गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह कंडा, दर्शन सिंह मान, सुखजिंद्र सिंह काला जापानी, अवतार सिंह इलेक्ट्रिशयन भी मौजूद थे। इनेलो कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मौजूद मतदाताओं की जानकारी जुटाई वहीं एसजीपीसी प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह टैक्टर पर मोहर लगाने हेतु आग्रह भी किया। वरिष्ठ इनेलो नेता गुरजीत सिंह व महावीर सहारण ने बताया कि डबवाली शहर के अधिसंख्यक मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित करने के बाद एक बात स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आ रही है कि सिक्ख धर्म के प्रचार-प्रसार के कार्य को शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ही बखूबी निभा सकती है। इसलिए मतदाता शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रत्याशी जगसीर सिंह मांगेआना के पक्ष में ही भारी तादाद में मतदान करने का मन बना रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें