डबवाली- उपमंडल के गांव दिवानखेडा के पास लिंक रोड पर सडक के बीच बना गढा हादसे को दावत दे रहा। यह
लिंक रोड सांवत खेडा से ओढां को विभिन्न गांवो में से गुजरता जिस पर दिनभर सेंकडो वाहन गुजरते है। दिवानखेडा के पास सडक पर बना ये गढा किसी बुरे हादसे के इंतजार मे है। जिस पर संम्बधित अधिकारीयो का कोई ध्यान नही। लोगों की मांग है कि जल्दी प्रशासन इसकी तरफ ध्यान दे ताकि किसी बुरे हादसे को होने से रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें