डबवाली- गांव छापियांवाली के किसान द्वारा कीटनाशक का छिड़काव कर देने से 10 एकड़ फसल नष्ट हो गई। गाव छापियांवाली के किसान गुरचरण सिंह ने नष्ट हुई फसल को दिखाते हुए बताया कि गत दिनों गांव आलमवाला की एक दुकान से कीटनाशक खरीद कर उसने अपनी कपास की फसल पर स्प्रे कर दिया। स्प्रे करने के बाद उसकी फसल नष्ट हो गई।
पीडि़त किसान ने बताया कि इस कीटनाशक के दुष्प्रभाव के चलते उसकी करीब तीन लाख रुपये की फसल नष्ट हो गई। किसान ने प्रशासन से उक्त कीटनाशक कम्पनी व दुकानदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए फसल का मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध में दुकानदार से संपर्क करने पर उसका कहना था कि इस बैच की स्प्रे और भी कई किसानों को दी गई है तथा यदि दवा खराब होती तो और भी शिकायत आती।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 1 सितंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें