डबवाली(यंग फ्लेम)3-3 फुट गहरे खड्डों व अति दयनीय स्थिति के चलते पिछले काफी दिनों से बंद पडी लगभग 32 किलोमीटर लंबी डबवाली-संगरिया रोड़ के टैंडर होने के बावजूद निर्माण कार्य ना आरंभ के बारे में सरदार गुरदेव सिंह शांत फाऊन्डेशन के संयोजक इकबाल सिंह शांत नेहरियाणा के मुख्य मंत्री श्री भुपिंदर सिंह हुड्डा को फैक्स द्वारा पत्र भेजकर सडक का निर्माण तुरंत शुरू करवाने की मांग की है। पत्र में उन्होने ने मुख्य मंत्री को सडक की यथास्थिति से अवगत करवाते हुऐ कहा कि पंजाब और हरियाणा को राजस्थान के साथ जोडऩे वाली 32 किलोमीटर लम्बी मुख्य सड़क डबवाली -संगरिया रोड पिछले 4 दिनों से बंद है और जगह -जगह पर ट्रक व बसें दो -दो फुट गहरे खड्डों में फंसे हुए हैं। इस पूरी सड़क का पिछले दो सालों से बेहद बुरा हाल है। टैंडर
होने के बावजूद भी सड़क का निर्माण कार्य न शुरू होने के पीछे राजनैतिक व प्रशासनिक इच्छा शक्ति की कमी का अंदाजा सहज रूप से लगाया जा सकता है। उन्होने सडक निर्माण के शुरू ना करवाने के पीछे एक सोची समझी साजिश करार देते हुए कहा कि डबवाली इलाके के लोग चौपालों पर बैठ कर सडक की मंदी हालत के बारे में चिंतन करते हुऐ खुद को असहाय महसूस करते हैं। उन्होने कहा कि सियायी द्वेष व प्रशासनिक निष्कर्यता का जिक्र करते हुए कहा कि डबवाली में स्थानीय प्रशासन लगभग निष्क्रय होने के समान है और टेंडर होने
के बावजूद भी इस सड़क का निर्माण पिछले दो-तीन महीनो से शुरू नहीं हो सका है। इसके ईलावा बेशक यह सडक चौटाला गाँव के आगे से गुजरती है पर
यह रास्ता राजस्थान के प्रसिद्ध धाम सालासर की ओर भी जाता है। यहाँ पर रोजाना हमारे क्षेत्र से सैंकड़ों लोग वहां दर्शनों के लिए जाते है। इसके अतिरिक्त यह जयपुरा कांडला व अहमदबाद के लिए भी मुख्य मार्ग है तथा यातायात के लिए यह गुजरात तक के लिए सबसे सुरक्षित तथा कम लम्बाई का रास्ता है। उन्होने मुख्य मंत्री से पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के बीच सेतू बने डबवाली-संगरिया रोड के निर्माण कार्य को तुरंत आरम्भ करवाने की मंाग की।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें