डबवाली- - रात कोर्ट कॉम्पलैक्स के सामने स्थित सुंदर नगर में हुए झगड़े में एक युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन सन्नी पुत्र खुशीराम ने बताया कि बीती रात उसके दोस्त हैप्पी व कुलदीप अपनी बौलेरो गाड़ी में उसको घर छोडऩे आए थे तो उनकी गली में जंटा सिंह व गीता सिंह का ट्रैक्टर खड़ा था तो उसने उनको ट्रैक्टर हटाने को कहा तब तो उन्होंने ट्रैक्टर हटा लिया लेकिन जब उसके दोस्ते उसे घर छोड़कर वापिस आए तो उक्त लोगों ने ट्रैक्टर हटाने से मना कर दिया और उसके दोस्तों से झगड़ा करने लगे। उनका शोर सुनकर जब वह गली में आया और उन्हें ट्रैकटर हटाने के लिए कहा तो उक्त लोगों ने ट्रैक्टर के हैंडल से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। उसे घायलावस्था मेंं उसके मकान मालिक हरबंस लाल सेठी ने उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। इस झगड़े की सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें