डबवाली- नशा युवा वर्ग को किस और ले जा रहा है यह सब जानते हुए भी अधिकांश युवक नशे जैसी भयंकर बिमारी से घिरते जा रहे हैं। नशा करने वाला व्यक्ति कब मौत के मुंह में चला जाए पता नहीं चलता। इसी की एक ताजा घटना में वार्ड नं.7 में स्थित प्रेम नगर निवासी करीब 20 वर्षिय युवक प्रिंस वीरवार सायं घर आकर सोया और कब उसकी मौत हो गई कोई नहीं जानता। मृतक पिं्रस अपने घर में अपना मानसिक संतुलन खो चुकी 50 वर्षिय वृद्ध माता सविता रानी के साथ रहता था। पड़ौस में रहने वाले पूर्व नगरपार्र्षद राज रानी के पति इनेलो नेता रवि कुुमार कुक्कड़ ने बताया कि दोनों मां-बेटा करीब 10 वर्ष पूर्व इस गली में गांव मसीतां से आकर रह रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक प्रिंस की माता सविता रानी मानसिक तौर पर परेशान रहती है और सुबह होते ही घर से निकल जाती है और सारा दिन गलियों में इधर-उधर भटकती रहती है और आसपड़ोस से भोजन मांग कर अपना पेट भरती है। पूर्व नगर पार्षद ने बताया कि शुक्रवार सायं घर के बाहर बैठी मृतक की मां हर आने जाने वाले को कह रही थी कि पिं्रस सोया पड़ा है उठ नहीं रहा। और यह कहती हुई घर से बाहर निकल गई। तभी मौहल्ले की कुछ महिलाओं ने घर में प्रवेश किया तो देखा कि प्रिंस बैड पर बेसुध लेटा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले एक निजि चिकित्सक को दी। तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तो इनेलो नेता रवि कुक्कड़ ने इसकी सूचना गांव मसीतां में रह रहे मृतक के नजदीकी रिश्तेदार व मलोट में रह रही पिं्रस की बुआ किरण बाला को दी। सूचना मिलते ही शनिवार प्रात: वह अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ डबवाली के प्रेम नगर में पहुंचे और देखकर सतंभ रह गए कि प्रिंस का मृत शरीर बैड पर पड़ा था और अपने बेटे की मौत से बेखबर मां गलियों में इधर-उधर भटक रही थी। उन्होंने तुरंत मौहल्लावासियों की मदद से मृतक प्रिंस का स्थानीय रामबाग में अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक प्रिंस की बुआ किरण बाला व चाचा संदीप नेे बताया कि प्रिंस के पिता सुरेश कुमार की बीमारी के चलते करीब 15 वर्ष पूर्व उनका देहांत हो गया था। उनके निधन के बाद प्रिंस की माता अपना मानसिक संतुलन खो बैठी और प्रिंस ने कुछ वर्ष पूर्व पानीपत में अपनी पुश्तैनी जायदाद को बैचकर गांव मसीतां से डबवाली के प्रेम नगर में आकर रहने लगा। यहां आकर वह बुरी संगत में पड़कर नशे का आदि हो गया था। बहुत समझाने पर भी वह समझाा नहीं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने घर के अंदर प्रवेश किया तो वह देखकर हैरत में पड़ गए की मृतक प्रिंस ने नशे की पुर्ति के लिए अपने घर का सारा सामान ही बेच दिया। यहां तक की उसके घर में लगे लोहे के दरवाजे भी उतार का बेच दिए। उन्होंने बताया कि अब पूरे घर में एक डबल बैड व दो गद्दों के इलावा कुछ नहीं बचा था।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 29 जनवरी 2011
नशे जैसी भयंकर बिमारी से घिरते,व्यक्ति कब मौत के मुंह में चला जाए पता नहीं चलता
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें