डबवाली -करनाल जिले के गांव कम्बोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की दिन-दहाड़े हत्या किए जाने पर सैन समाज के लोगों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए आज अपनी दुकानें बंद कर स्थानीय देवीलाल स्मार्क पार्क में एकत्रित होकर अरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। आ
ज सैन सभा के सदस्यों द्वारा हत्याकांड के विरोध में डबवाली क्षेत्र में बारबर की दुकानें शाम 4 बजे बंद कर दी गई। यह जानकरी देते हुए सैन सभा के प्रधान रमेश कुमार व उपप्रधान प्रवीन कुमार ने कहा कि इस हत्याकांड से समस्त सैन समाज को गहरा धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सैन समाज एकजुट है तथा दोषियों की गिरफ्तारी न होने की सूरत में समाज द्वारा आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 11 जून को मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे पर भी यह बात विशेष रूप से उठाई जाएगी। अगर पुलिस द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो सैन समाज के लोग सड़कों पर उतर आएंगे। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, रोहताश कुमार, दर्शन लाल, चतर सिंह, दविंद्र फौजी, राम मेहर, सुशील कुमार, सुभाष चंद्र, नरेश कुमार, लखन राम, अमृतपाल व अन्य सैन समाज से संबंधित लोग उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 10 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें