डबवाली (यंग फ्लेम) खंड के गांव मसीतां में नरेगा स्कीम के तहत मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने वीरवार को खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय मे अपना रोष व्यक्त किया।
गांव मसीतां के मजदूरों ने बताया कि उन्होने गांव मे पंचायती राज व पीडब्लयुडी की नरेगा स्कीम के तहत सडकों व खालों की सफाई का कार्य किया था। लेकिन पिछले 2 महिनो से उन्हे उनकी मजदूरी नहीं मिली जिस कारण उनके बच्चे भूखेे व प्यासे बैठे है। मजदूरों ने बताया कि बीडीपीओ व ऐवीपीओ डबवाली हर बार उन्हे मजदूरी दिलवाने का अश्वासन देते है। लेकिन अभी तक उन्हें मजदूरी नही मिली जिस कारण वीरवार को मजदूरों ने एसडीएम डबवाली के समक्ष भी पेश होकर मुख्यमंत्री हरियाणा व उपायुक्त सिरसा के नाम एक मांग भी सौंपा।
मजदूरों ने इस मांग पत्र में कलिखा कि उनके द्वारा किए गए कार्य की उन्हें मजदूरी दिलाई जाए एवंं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 9 सितंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें