डबवाली, डॉ सुखपाल सावंत खेडा
गत दिन अवैध संबंधों में बाधक बने बेटे की निर्मम हत्या करने वाली कलियुगी मा व उसके प्रेमी को ओढा पुलिस ने आज चोरमार से गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गौरतलब है कि गत दिन थाना क्षेत्र के गाव चोरमार में मलकीत कौर विधवा दर्शन सिंह ने अवैध संबंधों के चलते अपने प्रेमी नारग निवासी चरणजीत सिंह उर्फ सोहन के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने 20 वर्षीय बेटे सुक्खा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी थी और इस मौत को दिमागी बीमारी का नाम दे दिया। मौत को रहस्य बनाए रखने के लिए कातिल मा ने जल्द ही शव का दाह संस्कार करवा दिया। शव के गले पर पड़े निशानों पर संदेह जाहिर करते हुए मृतक की दादी ने ओढा थाना प्रभारी हीरा सिंह को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने चोरमार शमशान घाट पहुचकर चिता से शव के बचे अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े जाने के डर से मलकीत कौर मौके से फरार हो गई थी। पुलिस ने मृतक की मा व उसके प्रेमी चरणजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को चोरमार से गिरफ्तार कर लिया है। थाने में उनसे की गई पूछताछ में अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि मलकीत कौर व चरणजीत सिंह के पिछले काफी समय से नाजायज संबंध थे जिसकी जानकारी होने पर सुखा सिंह ने कड़ा एतराज जताया। अवैध संबंधों के वशीभूत मा ने प्रेमी संग मिलकर अपने बेटे को ही खत्म करने की योजना रच डाली और पूरी योजना के मुताबिक उन्होंने रात को सुखा सिंह की शराब में धोखे से कीटनाशक दवा मिलाकर पिला दी। जब इस दवा के असर से सुखा मौत की नींद नहीं सोया तो मलकीत कौर ने उसके पैर पकड़ लिए व चरणजीत ने सुखा का गला दबा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपने कबूले जुर्म में उन्होंने आगे बताया कि इसकी जानकारी मृतक के बड़े भाई जगमीत को हो गई लेकिन मलकीत कौर ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर बोलती बंद कर दी और पूछने पर मौत का कारण दिमागी बुखार ही बताने को कहा। सुबह जगमीत ने पूरे मामले के बारे में अपनी दादी को बताया और शव के गले पर दबाकर मारने के निशान भी देखे गए। जिसने ओढा पुलिस को हत्या के बारे में जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने पहुचकर चिता से शव के अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते हत्या करने के मामले में मलकीत कौर व चरणजीत सिंह उर्फ सोहन के खिलाफ धारा 302, 201 व 34 आईपीसी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के अवशेषों को जाच के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें