
राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'थ्री इडियट्स' में तीन- तीन ऐक्टर हैं, लेकिन रोमांटिक सॉन्ग सिर्फ एक! बह
ुत नाइंसाफी है। वैसे, यह रोमांटिक गीत आमिर खान और करीना कपूर पर फिल्माया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि करीना पानी की बूंदों के बीच आमिर के साथ डांस करती दिखाई देंगी। ठीक वैसे ही जैसे बेबो के दादा राज कपूर और नरगिस फिल्म 'श्री 420' में 'प्यार हुआ इकरार हुआ...' में दिखे थे।
करीना इस बात से बहुत खुश हैं। इस गीत के लिए आमिर ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने इसके लिए अपना काफी वजन घटाया है। स्क्रीन पर केमिस्ट्री अच्छी दिखे, इसके लिए दोनों ने भरपूर प्रयास किया है। यह गीत 12 नवम्बर को लॉन्च किया। फिल्म में आमिर- करीना के चार लुक हैं और कोरियोग्राफर बॉस्को सीजर ने इसे आठ दिनों में पूरा किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें