Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 8 दिसंबर 2009
मौजगढ़ में दो पक्षों में हुए लड़ाई-झगड़े में महिला सहित दो लोगों के घायल
डबवाली (सुखपाल)- उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में दो पक्षों में हुए लड़ाई-झगड़े में महिला सहित दो लोगों के घायल होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल महिला बिमला देवी पत्नी सुभाष चन्द निवासी गांव मौजगढ़ ने बताया कि मेरे पति घर के सामने खड़े थे तथा हमारे पड़ोस में रहने वाला अजैब सिंह पुत्र मेजर सिंह नशे धुत्त आया तथा मेरे पति से नशे की पूॢत के लिए पैसों की मांग करने लगा। मेरे विरोध करने पर वह गाली-गलौच व तकरार करने लगा तथा तकरारबाजी में उसने वहां पर पड़ी ईंट मेरे सिर पर दे मारी तथा कुछ समय पश्चात उसके भाई वीरा सिंह व रूपा ङ्क्षसह हमारे घर के सामने पहुंच गए तथा उन्होंने भी मुझे पीट कर घायल कर दिया तथा मेरे कानों में पहनी हुई सोने की बालियां छीन ली। उन्होंने बताया कि शोर सुन कर मेरा बेटा व परिजन घर के बाहर आए तब तक वह उन्हें घायल करके फरार हो चुके थे। उधर दूसरे पक्ष के घायल अजैब सिंह ने बिमला देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके परिवार में बहुत दखलान्दाजी करती है तथा कल बीते दिवस इनके पति सुभाष चन्द द्वारा मेरी पत्नी को कुछ रूपये देकर मायके भेज दिया। जब मैंने इस बारे में पूछा तो बिमला देवी, हन्स राज व इनके बेटे राजन ने मुझसे मारपीट की तथा वहां पर पड़े पत्थर से मेरा सिर फोड़ दिया। झगड़े का शोर सुनकर उनके दोनों भाई वीरा सिंह व रूपा सिंह भी वहां पहुंच गए तथा उन्होंने मुझे इनसे छुड़ाया तथा उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले की सूचना थाना सदर को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें