
डबवाली (पवन कौशिक)- स्थानीय चौटाला रोड स्थित वेयर हाऊस गोदाम में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों को बीती देर सायं वेयर हाऊस गोदाम के चौकीदारों द्वारा नशीली वस्तु खिलाकर गोदाम में रखी गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर घपलेबाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। ड्यूटी पर तैनात गांव गंगा के निवासी होमगार्ड जवान इन्द्राज पुत्र वेद प्रकाश ने बताया कि बीते दिवस उसके साथ अशोक कुमार की ड्यूटी सायं 5 से रात्रि 1 बजे तक ड्यूटी थी तथा उसके पश्चात रात्रि 1 बजे से प्रात: 9 बजे तक बन्टी व राजू ड्यूटी पर रहते हैं तथा इसके चलते वह सायं में ही आकर वहीं सो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ वेयर हाऊस का चौकीदार भी रहता है तथा कल रात्रि लगभग साढ़े 7 बजे चौकीदार नरेश कुमार व मोहन लाल आए तथा उन्होंने हम चारों को एक लिफाफे में से भुजिया खाने को दिया। जिसे खाते ही कुछ ही देर में हम पर बेहोशी छाने लगी तथा हम सभी निढाल होकर सो गए तथा हमें एक-डेढ़ घन्टे के बाद होश आया तो हमने देखा कि दोनों चौंकीदार गोदाम ईंचार्ज के साथ पानी की मोटर द्वारा गेहूं की बोरियों से तिरपाल हटाकर बोरियों पर पानी डाल रहे हैं।

जब उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उन्हें अपना मुंह बन्द रखने के लिए पैसों का लालच दिया। परन्तु हमने अपना कत्र्तव्य निभाते हुए इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी। थाना शहर से आज प्रात: सबईंसपैक्टर कृष्ण लाल व एएसआई सतनारायण अपने पूरे दलबल के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे तो होमगार्ड जवानों ने आरोप लगाते हुए उन्हें बताया कि वेयर हाऊस गोदाम में पड़ी गेहूं की बोरियों पर पानी डालकर गेंहू का वजन बढ़ा दिया जाता है तथा फिर घपले को अन्जाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तो कई बड़े घपले सामने आ सकते हैं। वहां पहुंचे वेयर हाऊस के अधिकारी भी कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे साफ जाहिर होता है कि वे भी इस गोरखधन्धे में संलिप्त हैं। इस बारे में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें